Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाकुंभ के बीच महासंकट, प्रयागराज में खाद्यान्न, सब्जी-मसाले, दवाई, पेट्रोल-डीजल की किल्लत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mahakumbh

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 10 फ़रवरी 2025 (09:56 IST)
संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में रोजाना लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। देश के कोने-कोने से पहुंच श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं। रविवार की छुट्‌टी के चलते मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 से 15 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा है। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर तो 25 किलोमीटर तक का जाम देखने को मिल रहा है।

अब खाद्यान्न का संकट : लेकिन अब शहर में अब जरुरी सामान की कमी हो रही है। पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने-पीने के सामने व अन्य खाद्य पदार्थों की सप्लाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में तमाम जरूरी सामान के साथ खाद्य पदार्थों की भी कमी हो सकती है। प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। जिसकी वजह से जिले की सीमा पर ही भारी मालवाहक वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई हैं। कई टैंकर रास्ते में जाम में फंस गए हैं। जिसकी वजह से ये वाहन भी शहर तक सामानों को नहीं पहुंचा पा रहे हैं। आलम ये है कि अब शहर में पेट्रोल डीजल की कमी हो रही है। कई पेट्रोल पंप खाली हो गए हैं तो वहीं लोगों को पेट्रोल पंप से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।

शहर में पेट्रोल-डीजल कमी : स्थानीय लोगों के लिए परेशानियां और बढ़ गई हैं। पेट्रोल-डीजल की कमी की वजह से उनके वाहन ठप हो गए हैं जिसके चलते उन्हें आने-जाने में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल पप मालिकों का कहना है कि टैंकर रास्ते में जाम में फंसे होने की वजह से यहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। परेशानी सिर्फ पेट्रोल और डीजल तक ही सीमित नहीं है अब कच्चे माल की कमी भी हो रही है।

भीड़ के चलते खाद्यान्न संकट भी बढ़ा : महाकुंभ में उमड़ने वाली भीड़ के साथ अब खाद्यान्न संकट भी गहराता जा रहा है। श्रद्धालुओं के आने से जहां होटल, खाने-पीने की दुकानों पर सामान की मांग में तेजी आई है तो वहीं इन सामानों का आपूर्ति नहीं हो पाने की वजह से अब जरूरी सामान भी नहीं मिल पा रहा है। मालवाहक वाहनों की नो एंट्री से शहर में खाद्यान्न संकट गहरा सकता है। व्यापारियों का कहना है कि उनके आटा, चावल, चीनी से लदे ट्रक खड़े हैं। जिससे ये सामान भी शहर वासियों को नहीं मिल पा रहे हैं।

प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्ज़ी मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीज़ल। इससे प्रयागराज व महाकुंभ परिसर तथा प्रयागराज आने-जानेवाले मार्गों पर फंसे करोड़ों भूखे-प्यासे है। प्रयागराज स्थित नैनी औद्योगिक क्षेत्र में माल वाहक वाहनों के नहीं आ पाने के वजह से उद्योगों में कच्चा माल नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे उद्यमियों में निराश देखने को मिल रही है। उन्होंने इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस और तमाम बड़े अधिकारियों से भी गुहार लगाई है कि इस समस्या से किसी तरह निजात दिलाई जाए ताकि उनकी मालवाहक गाड़ियां उद्योगों तक आ सकें और उन्हें कच्चा माल मिल सके।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi