Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में घूमने का कितना होगा खर्चा?

हमें फॉलो करें Mahakumbh 2025: महाकुंभ में घूमने का कितना होगा खर्चा?

WD Feature Desk

, शनिवार, 28 दिसंबर 2024 (17:20 IST)
kumbh mela tour package 2025:13 जनवरी से 8 मार्च 2025 तक प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन हो रहा है। अनुमान है कि इस बार करीब 40 करोड़ लोग स्नान करने आएंगे। ऐसे में अभी से ही यहां के होटल, धर्मशाला, कॉटेज, टेंट आदि सभी बुक होने लगे हैं। हो सकता है कि यदि आप अभी बुकिंग कराने जाएं तो आपको ठहरने की जगह न मिले। फिर भी यह जरूर लें कि महाकुंभ में घूमने का कितना खर्चा हो सकता है। महाकुंभ मेले के दौरान ठहरने के लिए विभिन्न टेंट विकल्प उपलब्ध हैं, जिनकी कीमतें उनकी सुविधाओं और स्थान के आधार पर भिन्न होती हैं। नीचे अनुमानित बजट दिया जा रहा है।ALSO READ: Mahakumbh 2025: प्रयागराज कुंभ मेले को क्यों कहा जा रहा है महाकुंभ?

प्रयागराज घूमने के लिए टूट पैकेज : उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों के लिए निर्धारित कीमत पर 14 पैकेज तैयार किए हैं। इसमें उनके घूमने, खाने-पीने, गाइड और दर्शन आदि की काफी सुविधा दी गई हैं। इसके लिए प्रति व्यक्ति 3 से 4 लोगों को कार से सैर कराने के लिए 2020 रुपए भुगतान करना होगा। इसी तरह इनोवा गाड़ी से 5 से 6 लोगों को प्रति व्यक्ति 1640 रुपए खर्च होंगे। न्यूनतम 10 लोगों के लिए अरबानिया में घूमने के लिए प्रति व्यक्ति 1330 रुपए का खर्च आएगा।ALSO READ: महाकुंभ मेला 2025: क्यों 12 साल बाद लगता है महाकुंभ, कैसे तय होती है कुंभ की तिथि?
 
प्रयागराज से बाहर जाने के लिए टूर पैकेज: प्रयागराज से वाराणसी के लिए गाड़ी से 3 से 4 लोगों को घुमाने के लिए, आपको 2560 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने पड़ेंगे। इनोवा से 5 से 6 लोगों को प्रति व्यक्ति 2030 रुपए रहेगा। अरबानिया से 10 लोगों की सैर के लिए प्रति व्यक्ति 1220 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। वहीं प्रयागराज विंध्याचल-वाराणसी का दो दिन व एक रात के पैकेज में, डिजायर कार से प्रति व्यक्ति 5390 रुपए, इनोवा से 4545 रुपए, अरबानिया से न्यूनतम 10 यात्री प्रति व्यक्ति 3620 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। वृद्धजनों के लिए प्रयागराज-विंध्याचल-वाराणसी के लिए दो दिन और एक रात का टूर में दूसरे पैकेज की तरह कार या इनोवा से घूमने की सुविधा नहीं मिलेगी। सिर्फ अरबानिया की मदद से कम से कम 10 लोग यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए प्रति व्यक्ति 4345 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। इसमें डिजायर गाडी से 3 से 4 लोगों की सैर के लिए प्रति व्यक्ति 8480 रुपए देने पड़ेंगे।
webdunia
कुंभ में ठहरने का अनुमानित खर्चा:-
1. धार्मिक आश्रम औ धर्मशाला: यह आपको 200 रुपए से लेकर 1,000 रुपए तक प्रति रात के लिए मिल सकती है।
2. होटल: यदि हम होटल की बात करें तो 1,000 रुपए से लेकर 5,000 रुपए तक प्रति रात के लिए मिल सकती है। 
3. लक्जरी होटल या टेंट: लक्जरी होटल या टेंट सिटी में टेंट की बात करें तो 5,000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए प्रति रात मिल सकते हैं।
 
कुंभ में घूमने का खर्चा: 
1. ट्रेन/बस (दूर तक के आसपास के शहरों से): 500 रुपए से 2,000 रुपए प्रति व्यक्ति (वन-वे) है।
2. लोकल परिवहन (ऑटो/टैक्सी): 500 रुपए से लेकर 1,000 प्रतिदिन है।
3. प्राइवेट कार किराया: 2,000 रुपए से 5,000 प्रतिदिन।
 
भोजन-पानी पर खर्चा:
1. लंगर और भंडारा: पूरे कुंभ क्षे‍त्र में कई जगहों पर फ्रीम में लंगर या भंडारे होते रहते हैं। कहीं कहीं पर नॉमिनल चार्ज 50 प्रति व्यक्ति हो सकता है।
2. साधारण रेस्तरां: यदि साधारण होटल में खाना खाना चाहते हैं तो इस समय 150 की थाली से लेकर 500 रुपए प्रति व्यक्ति थाली मिल सकती है।
3. लक्जरी रेस्तरां: यदि आप किसी लकजरी होटल में खाने जाते हैं तो 1,000 रुपए से 2,500 रुपए प्रति व्यक्ति थाली मिल सकती है।
 
यात्रा का कुल अनुमानित बजट:
1. यात्रा का लो बजट: 5,000 रुपए से 10,000 रुपए (2 से 3 दिन)
2. यात्रा का मीडियम बजट: 15,000 रुपए से 30,000 रुपए (3 से 5 दिन) 
3. लक्जरी यात्रा बजट: 50,000 से लेकर 1,00,000+ (3-5 दिन)
webdunia
सेवाएँ और विशेष सुविधा:
1. विशेष पूजा/अर्चना: 500 रुपए से लेकर 5,000 रुपए तक।
2. VIP पास/डार्शनिक सुविधा: 1,000 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक।
 
खरीदारी और अन्य खर्च:
1. स्मृति चिन्ह और प्रसाद: करीब 200 रुपए से लेकर 2,000 तक।
2. अन्य व्यक्तिगत खर्च: 1,000 रुपए से लेकर 5,000 तक।
 
'महाकुंभ ग्राम' टेंट सिटी:
1. सुपर डीलक्स रूम: दो व्यक्तियों के लिए प्रति रात 16,200+ जिसमें नाश्ता, लंच, और डिनर शामिल हैं।
2. विला: दो व्यक्तियों के लिए प्रति रात 18,000+, जिसमें भोजन की सुविधाएं सम्मिलित हैं। 
3. डीलक्स टेंट: एक व्यक्ति के लिए प्रति रात 10,500, जिसमें नाश्ता शामिल है। 
4. प्रीमियम टेंट: एक व्यक्ति के लिए प्रति रात 15,525, जिसमें नाश्ता शामिल है। 
5. विशेष डोम सिटी में कॉटेज: स्नान पर्व के दिनों में प्रति रात 81,000 और सामान्य दिनों में 41,000, जिसमें एसी, गीजर, और सात्विक आहार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। कृपया ध्यान दें कि प्रमुख स्नान के दिनों में बुकिंग कम से कम तीन दिनों के लिए करनी होती है, और अतिरिक्त बेड के लिए अतिरिक्त शुल्क लागू हो सकते हैं। अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए अधिकृत वेबसाइट्स पर जाकर संपर्क करें।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi