बेंगलुरु: ऑलराउंडर मीतू (10 अंक) और कप्तान विकाश कंडोला (9 अंक) के अलावा अपने डिफेंडर्स मोहित एवं सुरेंडर नाडा के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग के आठवें सत्र के 38वें मुकाबले में गत चैंपियन बंगाल वारियर्स को शुक्रवार को 41-37 से हरा दिया।
हरियाणा के रेडर्स ने कुल 24 अंक बटोरे जबकि बंगाल ने रेड से 21 अंक जुटाए। मीतू के 10 रेड अंकों की बदौलत हरियाणा ने बंगाल को दबाव में रखा। हरियाणा को आल आउट से चार अंक भी मिले। डिफेंस में हरियाणा को 12 और बंगाल को 13 अंक मिले। बंगाल की तरफ से मनिंदर सिंह ने सर्वाधिक 14 अंक बनाये। हरियाणा अब अपनी तीसरी जीत और 20 अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गया है जबकि बंगाल 17 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।
दोनों टीमों का यह सातवां मैच था। हरियाणा ने अब तक तीन मुकाबले जीते हैं जबकि तीन में उसे हार मिली है। एक मुकाबला टाई भी रहा है। बंगाल को तीन मैचों में जीत और चार मैचों में हार मिली है। बंगाल ने अपने स्टार रेडर मनिंदर सिंह (14 अंक) के सीजन के पांचवें सुपर-10 की बदौलत जीत हासिल करने की पूरी कोशिश की लेकिन अपनी टीम के दो बार ऑल आउट होने के कारण वह सफल नहीं हो सके।
बंगाल ने 13 मिनट के भीतर हरियाणा को ऑल आउट कर 13-7 की लीड ले लेकिन हरियाणा ने बेहतरीन वापसी करते हुए पहले हाफ के अंत तक स्कोर 15-18 कर दिया। साथ ही साथ उसने बंगाल को ऑल आउट की कगार पर भी धकेल दिया।(वार्ता)