Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Pro Kabaddi League: रोमांचक मुकाबले में गुजरात को हराकर बेंगलुरू शीर्ष पर पहुंचा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pro Kabaddi League: रोमांचक मुकाबले में गुजरात को हराकर बेंगलुरू शीर्ष पर पहुंचा
, शनिवार, 15 जनवरी 2022 (13:41 IST)
बेंगलुरू: पवन सेहरावत (19 अंक) के सीजन के सातवें सुपर-10 की बदौलत बेंगलुरू बुल्स ने शुक्रवार को गुजरात जाएंट्स को हराकर वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। सीजन के 54 वें मुकाबले में बुल्स ने गुजरात को 46-37 से हराया।
10 मैचों में अपनी सातवीं जीत के साथ बुल्स पटना पाइरेट्स को हटाकर टेबल टापर बन गए हैं। दूसरी ओर, गुजरात की नौ मैचों में यह पांचवीं हार है। यह टीम 11वें स्थान पर है। गुजरात के लि एचएस राकेश (14 अंक) ने सीजन का तीसरा सुपर-10 पूरा किया लेकिन दूसरे रेडरों का साथ नहीं मिलने और डिफेंस की फेल्ड टैकल्स के कारण वह अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Under-19 world cup का रोचक आगाज, मेजबान टीम ही हारी पहला मैच