Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना काल में पहली प्रो कबड्डी लीग दर्शकों की गैरमौजूदगी में होगी

हमें फॉलो करें कोरोना काल में पहली प्रो कबड्डी लीग दर्शकों की गैरमौजूदगी में होगी
, मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021 (18:51 IST)
बेंगलुरू: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सत्र का आयोजन दो साल के इंतजार के बाद 22 दिसंबर से बेंगलुरू में किया जाएगा लेकिन इसमें दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी।

पीकेएल के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार खिलाड़ियों और हितधारकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दर्शकों के बिना टूर्नामेंट का आयोजन करवाने का फैसला किया गया है। कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में इस लीग का आयोजन नहीं हो पाया था।

इसमें कहा गया है, ‘‘लीग का आयोजन दर्शकों के बिना एक ही स्थान पर किया जाएगा जो पिछले सत्र के पारंपरिक स्वरूप से हटकर होगा। पीकेएल की वापसी भारत में आपसी संपर्क वाले इंडोर खेलों को फिर से शुरू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।’’

आयोजकों ने मेजबान के तौर पर अहमदाबाद और जयपुर के नाम पर भी विचार किया लेकिन आखिर में बेंगलुरू को मेजबानी सौंपने का निर्णय किया। इसके लिये सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) तैयार किया जाएगा।पीकेएल में 12 टीमें भाग लेंगी। इसके लिये खिलाड़ियों की नीलामी अगस्त में की गयी थी।

लीग के आयुक्त और मशाल स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अनुपम गोस्वामी ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि प्रो कबड्डी लीग के आठवें सत्र की मेजबानी कर्नाटक करेगा। बेंगलुरू में सुरक्षा के तमाम उपायों के साथ बड़ी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिये सभी तरह की सुविधाएं हैं। हम पीकेएल के आठवें सत्र को लेकर उत्सुक हैं। ’’

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने लीग को हर संभव सहायता देने का वादा किया।उन्होंने कहा, ‘‘कबड्डी भारत का एक वास्तविक स्वदेशी खेल है और कर्नाटक में बेहद लोकप्रिय है। हम अपने राज्य में आगामी प्रो कबड्डी के आयोजन का स्वागत और समर्थन करते हैं।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'टी-20 विश्वकप में चयन होने के बाद ढीले पड़ गए हैं ईशान और सूर्यकुमार', हार्दिक पर भी चिंता जताई गावस्कर ने