Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Pro Kabbadi नीलामी पर इस खिलाड़ी पर है सभी फ्रैंचाइजी की नजरें

हमें फॉलो करें Pro Kabbadi नीलामी पर इस खिलाड़ी पर है सभी फ्रैंचाइजी की नजरें
, रविवार, 31 जुलाई 2022 (11:58 IST)
नई दिल्ली: कबड्डी के बहुप्रतीक्षित आयोजन वीवी प्रो कबड्डी लीग के सीजन नौ की बढ़ती सरगर्मियों के बीच सभी की नजर पवन कुमार सेहरावत पर होगी, जो इस साल बेंगलुरू बुल्स से अलग होने के बाद नीलामी के लिये उपलब्ध होंगे। भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान अनूप कुमार ने भी स्टार स्पोट्स के कार्यक्रम'टोटल कबड्डी' पर बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है।अनूप ने कहा, पवन सहरावत इस साल की नीलामी में सबसे अधिक मांग वाले खिलाड़ी होंगे क्योंकि उन्हें अपनी टीम में रखने से कई टीमों को फायदा होता है।

पिछले सीजन में पुनेरी पल्टन्स के कोच रहे अनूप का मानना है कि बेंगलुरू बुल्स अपने कप्तान की सेवाएं फिर से हासिल करने के लिए मजबूत प्रयास करेगा। उन्होंने कहा, ''भले ही बेंगलुरु बुल्स ने पवन को रिलीज कर दिया हो, लेकिन वे इस साल की नीलामी में उसे टीम में वापस लाने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्हें अन्य टीमों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि वे भी उसके लिए बोली लगाएंगे।" यह पूछे जाने पर कि पवन पिछले साल के अपने प्रदर्शन को कैसे बेहतर कर सकते हैं, भारतीय दिग्गज ने कहा, मुझे लगता है कि पवन जिस भी टीम के लिए खेलता है उसके पास एक कुशल कप्तान होना चाहिए जो उसका प्रभावी ढंग से उपयोग करने में सक्षम हो। पवन को कप्तान की भूमिका नहीं निभानी चाहिए, क्योंकि इससे उसे अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी और लीग में उसके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

अनूप ने यह अनुमान लगाने का भी प्रयास किया है कि कौनसी टीमें पवन को खरीदने का प्रयास करेंगी। उनका कहना है, ''मुझे लगता है कि एक टीम जिसने अब तक पीकेएल नहीं जीता है, वह पवन कुमार सेहरावत के लिए बोली लगाने की पूरी कोशिश करेगी। मुझे लगता है कि तेलुगु टाइटन्स, तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा जैसी टीमें उन्हें साइन करना चाहेंगी, क्योंकि वह ट्रॉफी जीतने का उनका सबसे अच्छा मौका हो सकता है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिंदियारानी ने जीता रजत, भारोत्तोलन में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी