Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चुनाव प्रचार से डीजल बिक्री में तेजी

हमें फॉलो करें चुनाव प्रचार से डीजल बिक्री में तेजी
चंडीगढ़ , शनिवार, 21 जनवरी 2012 (12:45 IST)
पंजाब में विधानसभा चुनाव की घोषणा और उम्मीदावारों के प्रचार अभियान में बड़ी-बड़ी गाड़ियों के इस्तेमाल से इस माह राज्य में डीजल की खपत में अबतक 13 से 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

ईंधन विपणन कंपनियों के मुताबिक सामान्य दिनों में प्रत्येक माह डीजल खपत में दो से तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जाती है। लेकिन चुनावों के इस मौसम में इसके खपत में करीब 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जो कि चालू वित्त वर्ष का उच्चतम स्तर है।

हालांकि कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि डीजल बिक्री में बढ़ोतरी के लिए प्रत्येक माह वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी जैसे कारक भी जिम्मेवार हो सकते हैं, लेकिन मौजूदा तेल बिक्री में तेजी की मुख्य वजह चुनाव है।

पंजाब के ईंधन बाजार में 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी इंडियन आयल के डीजल बिक्री में एक जनवरी से 17 जनवरी के बीच 14.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

इंडियन आयल के एक अधिकारी ने कहा कि 17 जनवरी तक कंपनी के डीजल बिक्री में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि चुनाव प्रचार के जोर पकड़ने के बावजूद पेट्रोल बिक्री में बढ़ोतरी एक से दो प्रतिशत पर सीमित रही।

पंजाब विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य अजमा रहे कई उम्मीदवारों के पास टोयोटा फोर्चूनर, टोयोटा इनोवा जैसी गाड़ियों के साथ-साथ बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज ब्रांड के वाहन भी हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi