Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पंजाब में चुनाव से चार दिन पहले धमाका, छह की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें पंजाब में चुनाव से चार दिन पहले धमाका, छह की मौत
बठिंडा , बुधवार, 1 फ़रवरी 2017 (10:31 IST)
बठिंडा। पंजाब की मौड़ मंडी में कांग्रेस उम्मीदवार के रोड शो के नजदीक एक कार में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और छह अन्य जख्मी हो गए जबकि पुलिस ने इसके आतंकवादी घटना होने से इंकार नहीं किया है। पंजाब में चार फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
 
पुलिस ने बताया कि मौड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हरमिंदर सिंह जस्सी की जनसभा के तुरंत बाद रात साढ़े आठ बजे विस्फोट हुआ। जस्सी सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के रिश्तेदार हैं।
 
पंजाब के पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा ने बताया, 'प्रारंभिक जांच के बाद आतंकवाद की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। लेकिन विशेषज्ञ ही विस्फोट के कारण बता सकते हैं।'
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक यह चोरी की कार थी और इस पर दोपहिया वाहन का पंजीकरण नंबर था। वाहन का चेसिस नंबर भी हटा दिया गया था। उन्होंने बताया कि यह गैस से नहीं चल रही थी।
 
पुलिस ने कहा, 'कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। विस्फोट स्थल के नजदीक एक जला हुआ प्रेशर कुकर भी देखा गया।' अरोड़ा ने कहा कि चंडीगढ़ से फोरेंसिक टीम सुबह बठिंडा पहुंचेगी और मामले की जांच करेगी।
 
बठिंडा के उपायुक्त घनश्याम थोरी ने बताया, 'मारूति कार में हुए विस्फोट में छह राहगीर मारे गए। घटना में छह लोग जख्मी हुए हैं। उनमें से दो 50 फीसदी जले हुए हैं और उन्हें फरीदकोट के अस्पताल में भेजा गया है। दो अन्य लोग 15 से 20 फीसदी जख्मी हुए हैं और उन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
 
थोरी ने सेना से बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेजने का आग्रह किया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और जिला प्रशासन तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी वहां स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार की रैली खत्म होने के बाद विस्फोट हुआ।
 
पंजाब पुलिस के आईजी (बठिंडा जोन) नीलाभ किशोर ने कहा कि जांच प्रारंभिक चरण में है इसलिए विस्फोट के कारणों के बारे में कुछ कहना कठिन है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बजट से पहले शेयर बाजार में बढ़त