जालंधर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रवर्तन निदेशालय से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के जालंधर छावनी से उम्मीदवार सुरिंदर सोढ़ी की संपत्ति की जांच करने की मांग की है।
भाजयुमो के प्रदेश मीडिया सह संयोजक और मुक्तसर साहिब के प्रभारी अर्जुन त्रेहन ने प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग, चुनाव आयोग, सीबीआई और सतर्कता ब्यूरो को पत्र लिखकर कहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए जालंधर छावनी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुरिंदर सोढ़ी आईजी (सेवानिवृत्त) अपने और अपने परिवार के नाम पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित की हुई है।
उन्होंने कहा कि इसकी उचित जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सोढ़ी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।(वार्ता)