Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान चुनाव में कुल 1875 उम्मीदवार, 490 ने पीछे खींचे कदम

हमें फॉलो करें राजस्थान चुनाव में कुल 1875 उम्मीदवार, 490 ने पीछे खींचे कदम
, शुक्रवार, 10 नवंबर 2023 (11:18 IST)
Rajasthan election news : राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में कुल 1875 उम्मीदवार अपने चुनावी भाग्य को आजमाएंगे जिनमें 183 महिलाएं हैं। इस चुनाव में कुल 396 नामांकन पत्र निरस्त किए गए जबकि 490 ने अपने कदम पीछे खींच लिए। 
 
निर्वाचन विभाग के अनुसार, 200 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2365 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे जिनमें से 490 ने अपने पर्चे वापस ले लिए। नामांकन वापस लेने का गुरुवार आखिरी दिन था।
 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2023 में नामांकन वापसी के बाद कुल 1875 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। इनमें 1692 पुरुष और 183 महिला उम्मीदवार हैं।
 
2018 में संपन्न पिछले विधानसभा चुनाव में 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 2294 उम्मीदवार थे जिनमें 2105 पुरुष उम्मीदवार एवं 189 महिला उम्मीदवार थीं।
 
उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए 30 अक्टूबर से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 6 नवंबर तक 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 2365 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे। 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। कुल 396 नामांकन पत्र निरस्त किए गए।
 
राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान 25 नंवबर को होगा तथा 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Telangana: कांग्रेस ने 'अल्पसंख्यकों का घोषणापत्र' किया जारी, किया 4 हजार करोड़ का वादा