Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमित शाह ने बताया, राजस्थान में कैसे चरम पर पहुंचा तुष्‍टिकरण?

Advertiesment
हमें फॉलो करें amit shah
, गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (11:46 IST)
Rajasthan election news : केंद्रीय मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जयपुर में कहा कि गहलोत सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति चरम सीमा पर है। 5 साल में छबड़ा, भीलवाड़ा, करौली, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, नोहर, मेवात, मालपुरा, जयपुर में सुनियोजित दंगे हुए हैं। वोटबैंक पॉलिटिक्स के कारण गहलोत सरकार ने दंगाइयों पर कोई ठोक कार्रवाई नहीं की।
 
अमित शाह ने कहा कि बीते 5 साल में कांग्रेस ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति का परिचय दिया है। इससे राजस्थान की जनता बहुत त्रस्त है। इन 5 सालों में राजस्थान में अगर सबसे खराब स्थिति किसी की रही है तो महिलाओं और दलितों की रही है।
 
उन्होंने कहा कि सालासर में राम दरबार पर बुलडोजर चलाया, अलवर में शिवलिंग को ड्रिलिंग मशीन से तोड़ दिया, कठूमर में गौशाल पर बुलडोजर घुमा दिया, राजस्थान में ऐसे तुष्टिकरण के कई मामले देखने को मिले हैं।
 
राजस्थान ने हमेशा मोदी जी के साथ खड़ा रहकर भाजपा का समर्थन किया है। 2014 और 2019 दोनों चुनावों में सभी की सभी सीटें भाजपा के खाते में देकर राजस्थान की जनता ने हमेशा मोदी जी को अपना समर्थन दिया है।
 
उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ बताना चाहता हूं कि राजस्थान में अगली सरकार भाजपा की बन रही है क्योंकि जनता परिवर्तन के मूड में है और उसने हर क्षेत्र में विफल कांग्रेस सरकार को विदाई देने के लिए अपना मन बना लिया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान में आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, 200 सीटों पर 25 को मतदान