BJP to replicate MP strategy in Rajasthan : मध्यप्रदेश के बाद अब भाजपा राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार शाम जयपुर पहुंचे। ये दोनों नेता राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पार्टी संगठन की बैठक करने आए हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक भाजपा मध्यप्रदेश वाला फॉर्मूला राजस्थान में भी अपना सकती है।
मध्यप्रदेश में भाजपा में दूसरी लिस्ट से सबको चौंका दिया। इस लिस्ट में 3 केंद्रीय मंत्रियों सहित 7 सांसदों को मैदान में उतारा गया है। आज पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई।
इसमें टिकट वितरण, चुनाव रणनीति, प्रचार जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। कुछ दिन पहले समाप्त हुई चार परिवर्तन यात्राओं के बारे में भी फीडबैक लिया गया। भाजपा के ये दो दिग्गज नेता ऐसे समय में जयपुर आए हैं जबकि सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जयपुर के पास जनसभा को संबोधित किया था।
भाजपा अपनी परिवर्तन यात्राओं के पूरा होने के बाद किसानों, युवाओं और महिलाओं के मुद्दों को छूने के लिए विभिन्न गतिविधियों की योजना बना रही है।
अन्य राज्यों के पार्टी नेता भी आने वाले दिनों में चुनावी राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे। पार्टी राजस्थान में अपनी चुनावी रणनीति मुख्य रूप से महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराध, पेपर लीक, भ्रष्टाचार और हिंदुत्व जैसे मुद्दों पर केंद्रित कर रही है।
कमल के निशान पर लड़ा जाएगा चुनाव : मोदी ने सोमवार को अपनी जनसभा में इन मुद्दों पर अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर भी हमला किया। बैठक में मोदी ने यह भी साफ किया कि इस साल के आखिर में होने वाला विधानसभा चुनाव 'कमल' के निशान पर लड़ा जाएगा। इससे संकेत मिलता है कि पार्टी किसी भी स्थानीय नेता को आगे नहीं करेगी और पार्टी संगठन ही सर्वोच्च रहेगा।
सूची लगभग तैयार है : पार्टी सूत्रों ने कहा कि उम्मीदवारों की पहली सूची लगभग तैयार है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा, इस बार पार्टी कुछ मौजूदा सांसदों को भी विधानसभा चुनाव में उतार सकती है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना है।
मौजूदा विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन : दूसरी ओर, नड्डा और शाह के दौरे से कुछ घंटे पहले, विधानसभा की अजमेर दक्षिण सीट के इलाके की महिलाओं सहित कुछ लोगों ने मौजूदा विधायक अनिता भदेल के खिलाफ यहां पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और धरना दिया। उन्होंने विधायक के खिलाफ नाराजगी जताते हुए पार्टी से मांग की है कि चार बार की विधायक भदेल का टिकट काटा जाए और किसी और को पार्टी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का मौका दिया जाए।
अजमेर से अन्य लोगों के साथ आए श्रवण कुमार ने कहा कि विधायक ने ऐसा कुछ भी उल्लेखनीय कार्य नहीं किया है जिससे वोट मिलें। विधायक के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया जाना चाहिए। इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma