Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान, छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए BJP का मेगा मंथन, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

हमें फॉलो करें राजस्थान, छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए BJP का मेगा मंथन, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
नई दिल्ली , रविवार, 1 अक्टूबर 2023 (22:27 IST)
BJP Central Election Committee meeting : आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए रविवार शाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक यहां पार्टी मुख्यालय में आरंभ हुई।
 
बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सीईसी के अन्य सदस्य मौजूद हैं।
 
इस बैठक से पहले नड्डा के आवास पर पार्टी की राजस्थान और छत्तीसगढ़ इकाई के कोर समूह की बैठक हुई। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि पार्टी की ओर से राजस्थान के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा सकती है।
 
सूत्रों ने बताया कि इन बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीति तैयार करने में जुटे भाजपा के कोर समूह के नेताओं ने कई मुद्दों और उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की।
 
राजस्थान चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए भाजपा अध्यक्ष नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, राजस्थान चुनाव के लिए सह-प्रभारी कुलदीप बिश्नोई, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख सीपी जोशी शामिल थे।
बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र शेखावत, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह भी मौजूद थे।
 
छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक में केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राज्य चुनाव प्रभारी मनसुख मांडविया, राज्य इकाई के अध्यक्ष अरुण साव और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल मौजूद थे।
 
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में दोनों बैठकों के नतीजों पर चर्चा की जाएगी।
 
दिल्ली में हुई बैठकों से पहले गत दिनों शाह और नड्डा ने जयपुर व रायपुर का दौरा किया और में पार्टी की प्रदेश इकाई के शीर्ष नेताओं के साथ देर रात तक बैठकें की थीं।
 
इस साल के अंत तक मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। भाजपा ने मध्य प्रदेश के लिए उम्मीदवारों की दो और छत्तीसगढ़ के लिए एक सूची पहले ही जारी कर दी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिशन तेलंगाना पर PM मोदी, राज्य को दी 13500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात