Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Rajasthan Assembly Polls : Congress ने 19 उम्मीदवारों का किया ऐलान, पढ़िए किसको कहां से मिला टिकट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rajasthan Congress
नई दिल्ली , गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (21:54 IST)
कांग्रेस (Congress) ने राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 19 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, तारानगर विधानसभा क्षेत्र से नरेंद्र बुडानिया को टिकट दिया गया है। इस सीट से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं।
webdunia
सपोटरा से रमेश चंद्र मीणा, देवली-उनियारा से हरीशचंद्र मीणा सीकर से राजेंद्र पारीख, धौलपुर से शोभा रानी कुशवाह तथा करौली से लखन सिंह मीणा को टिकट दिया गया है। शोभा रानी भाजपा की विधायक रही हैं और वह हाल ही कांग्रेस में शामिल हुई थीं।
कांग्रेस ने गत रविवार को 43 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी। इससे पहले शनिवार को 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई थी। अब तक पार्टी के कुल 95 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं।
 
राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Rajasthan Election : गोविंद डोटासरा के समर्थन में आए सचिन पायलट, कहा- भाजपा इस तरह के हथकंडों से डरा नहीं सकती...