Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बना दिया : अमित शाह

हमें फॉलो करें Amit Shah
जयपुर , शुक्रवार, 17 नवंबर 2023 (21:27 IST)
Amit Shah took a dig at Congress : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए शुक्रवार को कहा कि सत्तारूढ़ दल ने पूरे राजस्थान को पार्टी का एटीएम बनाकर रखा है। उन्होंने कहा, एटीएम में कार्ड डालो तो पैसा निकलता है। कांग्रेस पार्टी को जब भी पैसा चाहिए उनके नेता दिल्ली से आकर कार्ड डालते है और पैसा निकालकर ले जाते हैं।
 
शाह अजमेर जिले के विजयनगर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, एटीएम में कार्ड डालो तो पैसा निकलता है। इन्होंने पूरे राजस्थान को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बनाकर रखा है। कांग्रेस पार्टी को जब भी पैसा चाहिए उनके नेता दिल्ली से आकर कार्ड डालते है और पैसा निकालकर ले जाते हैं।
 
उन्होंने कहा कि अपराध, तुष्टिकरण और महिलाओं और दलितों के अत्याचार में भी यह राजस्थान पहले नंबर पर रहा है। उन्होंने कहा, आज राजस्थान भ्रष्टाचार में नंबर वन है। राजस्थान महिला दुष्कर्म में, साइबर क्राइम, बिजली दर में, महंगाई के  इंडेक्स में, पेट्रोल डीजल के दाम में, पेपर लीक में और मंडी के टैक्स में भी नंबर वन है।
 
उन्होंने कहा, अशोक गहलोत की सरकार ने राजस्थान के लोगों का जीना हराम करके रखा है। उन्होंने कहा, अगर कांग्रेस सत्ता में वापस आती है, तो प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठनों को खुली छूट मिल जाएगी और राजस्थान कभी भी सुरक्षित नहीं रहेगा।
 
भाजपा नेता ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने तुष्टिकरण की इंतेहा कर दी है। इतने सालों से कांग्रेस पार्टी राम मंदिर के मुद्दे को लटका रही थी। अटका रही थी, भटका रही थी, मोदी जी आए, मोदी जी ने राम जन्मभूमि के मुद्दे को समाप्त किया वहां भूमि पूजन करके मंदिर की नींव रखने का काम किया।
 
उन्होंने आगे कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, गहलोत सरकार ने वोट बैंक की राजनीति में राजस्थान में सभी सीमाएं  लांघ दीं, उदयपुर में कन्हैया लाल की दिनदहाड़े हत्या की और इनके मुंह से एक लफ्ज नहीं निकला। शाह ने कहा, आने वाले चुनाव में जब आप वोट डालें तो ये मत सोचिए कि आप सिर्फ किसी को विधायक बनाने जा रहे हैं, बल्कि आपका एक वोट नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए है।
 
उन्होंने राजस्थान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के लिए गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा, राजस्थान में, आजादी के बाद से  किसी भी सरकार ने जितना भ्रष्टाचार नहीं किया होगा, उससे अधिक भ्रष्टाचार गहलोत ने पांच साल में किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि 66,000 करोड़ रुपए का खनन घोटाला, पट्टे देने में 1,000 करोड़ रुपए का घोटाला, 1000 करोड़ रुपए का राशन घोटाला समेत अन्य घोटाले हुए हैं।
 
उन्होंने सवाल किया, अगर एक साधु को अवैध खनन रोकने के लिए आत्महत्या करनी पड़े, तो क्या यह सरकार राजस्थान का  भला कर सकती है? उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी को लांच करना चाहती हैं और अशोक गहलोत अपने बेटे वैभव गहलोत को लांच करना चाहते हैं लेकिन उनकी लांचिंग फेल हो गई है।
 
उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार ने देश की रक्षा के लिए काम किया, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया, पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया। शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तुष्टिकरण में सारी हदें पार कर दीं, उदयपुर में कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
 
उन्होंने कहा कि पीएफआई के लोग देश में तो सामने नहीं आ सके लेकिन राजस्थान के कोटा में उन्होंने रैली निकाली। भाजपा नेता ने बाद में नसीराबाद में भी जनसभा की और अजमेर में रोड शो किया। राज्य में 25 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
(भाषा) Edited By : Chetan Gour 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में बंपर वोटिंग के क्या है मायने?, ग्रामीण इलाकों में पोलिंग बूथों पर दिखा महिला वोटर्स का सैलाब