Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

100 लॉकरों में 500 करोड़ का काला धन, 50 किलो सोना, भाजपा नेता का दावा

Advertiesment
हमें फॉलो करें 100 लॉकरों में 500 करोड़ का काला धन, 50 किलो सोना, भाजपा नेता का दावा
, शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 (13:11 IST)
Rajasthan election news : भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दावा कि जयपुर में एक भवन में 100 निजी लॉकरों में 500 करोड़ रुपए का काला धन और 50 किलो सोना रखा हुआ है। उन्होंने पुलिस से लॉकर खोलने की मांग की। हालांकि, मीणा ने यह खुलासा नहीं किया कि लॉकर किसके हैं।
 
सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मीणा ने दावा किया कि लगभग 100 लॉकर हैं जिनमें लगभग 500 करोड़ रुपए और 50 किलो सोना है। मैं तब तक गेट पर बैठा रहूंगा जब तक पुलिस आकर लॉकर नहीं खोल देती।
 
मीणा ने कहा कि मैं नामों का खुलासा बाद में करूंगा क्योंकि अगर मैं अभी खुलासा करूंगा, तो राजनीतिक दबाव में लॉकर नहीं खोले जाएंगे।

प्रेस क्लब से मीणा ने मीडिया से उस भवन तक उनके साथ चलने को कहा, जहां के लॉकरों में उनके दावे अनुसार काला धन रखा है। वह मीडिया के साथ उस भवन में गए जहां लॉकर हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर पुलिस को लॉकर खोलने चाहिए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ में AAP ने जारी की तीसरी सूची, इन 11 चेहरों पर लगाया दांव