Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देश को बदलने का समय आ गया है : राहुल गांधी

हमें फॉलो करें Rahul Gandhi
जयपुर , रविवार, 19 नवंबर 2023 (13:20 IST)
Rahul Gandhi targets Prime Minister Modi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि देश को बदलने का समय आ गया है। वे बूंदी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। राहुल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'भारत माता की जय' के बजाय 'अडाणी जी की जय' कहना चाहिए।
 
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ‘भारत माता की जय’ कहते हैं, उनको ‘अडाणी जी की जय’ कहना चाहिए, काम तो उनका करते हैं। जाति आधारित जनगणना की वकालत करते हुए राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जाति आधारित जनगणना नहीं करवा सकते चाहे कुछ भी हो जाए, क्योंकि मोदी तो अडाणी के लिए काम करते हैं।
 
उन्होंने कहा, यह काम राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी कर सकती है। जिस दिन जाति आधारित जनगणना हो गई और पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों को बात समझ में आ गई, उस दिन ये देश बदल जाएगा। अब देश को बदलने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर ही 'भारत माता' हैं और भारत माता की 'जय' तब होगी जब देश में इन वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ में 2018 के मुकाबले कम मतदान, कुल 76.31 प्रतिशत