Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Rajasthan Assembly Elections 2023 : राहुल गांधी बोले- पीएम मतलब पनौती मोदी, हरवा दिया वर्ल्ड कप (वीडियो)

हमें फॉलो करें modi_rhaul
जलौर , मंगलवार, 21 नवंबर 2023 (17:15 IST)
जलौर। Rajasthan Assembly Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव में वर्ल्ड कप में भारत की हार भी शामिल हो गई। वर्ल्ड कप में हार के बाद सोशल मीडिया पर 'पनौती' ट्रेंड हुआ था। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जालौर की एक रैली में कहा कि 'वे (मोदी) क्रिकेट मैच में चले जाएंगे, वे अलग बात ही की मैच हरवा दें, पनौती! पीएम मतलब पनौती मोदी।" राहुल के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है।
 
वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को करारी हार मिली थी। इस मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में मौजूद थे। अब इसे ही मुद्दा बनाकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तुलना पनौती से की। इससे पहले राजस्थान में पीएम मोदी ने प्रचार के दौरान राहुल गांधी को मूर्खों का सरदार कहा था।
माफी मांगे राहुल गांधी : भाजपा ने राहुल गांधी के इस बयान से उन पर हमलावर हो गई है। भाजपा ने राहुल गांधी से माफी की मांग की है। भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी पीएम मोदी के लिए जिस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं वह अशोभनीय है। राहुल गांधी को मोदी जी से माफी मांगनी होगी। नहीं तो हम देश में इसको बड़ा मुद्दा बनाएंगे। एजेंसियां 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान में जेपी नड्डा बोले- जहां कांग्रेस रहेगी, वहां भ्रष्टाचार