Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रियंका गांधी ने PM मोदी के 21 रुपए दान को लेकर कसा तंज, BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत

हमें फॉलो करें प्रियंका गांधी ने PM मोदी के 21 रुपए दान को लेकर कसा तंज, BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत
जयपुर , शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (23:22 IST)
Rajasthan Assembly Election 2023 : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राजस्थान इकाई की ओर से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के खिलाफ यहां मुख्य चुनाव आयुक्त को परिवाद पेश किया गया है। भाजपा प्रवक्ता के अनुसार कांग्रेस नेता के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई है।

नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने बताया कि प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में कहा कि देवनारायण मंदिर में प्रधानमंत्री ने पूजा-अर्चना कर एक लिफाफा दानपात्र में भेंट किया। 6 माह बाद उस लिफाफे को खोला गया। जनता सोच रही थी, क्या होगा लिफाफे में देश के इतने बड़े नेता आए थे, लेकिन उसमें 21 रुपए निकले।
 
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को शिकायत की।
 
राठौड़ ने एक्स पर पोस्ट किया कि ‘आज भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त, निर्वाचन विभाग, राजस्थान से मुलाकात कर उनसे कल 20 अक्टूबर को दौसा में आयोजित सभा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा द्वारा दिए गए सार्वजनिक भाषण में धार्मिक भावनाओं के आधारों पर आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने, माननीय प्रधानमंत्री के संबंध में मिथ्या कथन दुर्भावनापूर्ण किए जाने के गंभीर प्रकरण के संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई किए जाने की मांग की।’
 
प्रियंका ने शुक्रवार को सिकराय में जनसभा को संबोधित किया था। इसमें उन्होंने धर्म की राजनीति को लेकर भाजपा नेताओं पर हमला बोला था। कांग्रेस महासचिव ने कहा,‘‘जब-जब चुनाव आता है तो धर्म और जाति की बात करते हैं। धर्म की रक्षा, धर्म को आगे बढ़ाने की बात से कोई हिन्दुस्तानी नकार नहीं सकता। 
 
यह ऐसी चीज है जिससे हम सब के जज्बात जुड़े हुए हैं। लेकिन आपको समझना पड़ेगा कि ये बात चुनाव के समय क्यों उठ रही है...और चुनाव के समय आपके विकास की बातें क्यों नहीं की जा रही है?’’
 
भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आउटडोर मीडिया की स्वीकृति देने में विलंब करने के मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर आवश्यक दिशा निर्देश की मांग की। एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रहलाद पटेल के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा, टिकटों में दलाली का आरोप