Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुख्यमंत्री के दावेदारों में गहलोत सबसे आगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुख्यमंत्री के दावेदारों में गहलोत सबसे आगे
जयपुर (भाषा) , बुधवार, 10 दिसंबर 2008 (16:24 IST)
राजस्थान विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे सरकार की विदाई के बाद नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए कांगेस विधायक दल की गुरुवार को जयपुर में बैठक होगी।

नेता पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सिविल लाइन्स आवास पर उनके समर्थकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है तथा निर्वाचित विधायक उनसे मुलाकात कर रहे हैं। नांवा से निर्वाचित कांग्रेस के विधायक महेन्द्रसिंह चौधरी ने कहा अशोक गहलोत हमारे नेता हैं।

कांग्रेस विधायक दल की कल दोपहर बाद तीन बजे होने वाली बैठक में केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्विजयसिंह समेत तीन अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे, वहीं बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी मुकुल वासनिक सचिव विवेक बंसल भी मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस महासचिव मुमताज मसीह ने कहा कि बैठक में कांग्रेस के निर्वाचित विधायक तथा कांग्रेस को समर्थन देने का पत्र राज्यपाल को सौंप चुके आठ निर्दलीय विधायक उपस्थित रहेंगे। दिग्विजयसिंह निर्वाचित विधायक से नेता पद के नाम पर राय लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को अवगत कराएँगे।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि विधायक दल के नेता के चयन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को अधिकृत करने का एक लाइन का प्रस्ताव भेजे जाने की संभावना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi