- आनंद चौधरी, जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में पिछले पंद्रह दिन से चल रहा प्रचार मंगलवार शाम पांच बजे से थम गया है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को कांग्रेस व भाजपा ने मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। गुरुवार को राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए मतदान होगा। राज्य के तीन करोड 62 लाख मतदाता 2194 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। राजस्थान विधानसभा में पहली बार मान्यता प्राप्त पार्टियों के साथ 42 स्थानीय राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवार खडे किए हैं।
राज्य निर्वाचन विभाग ने चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बुधवार को वोटिंग मशीनों के साथ चुनाव टीमें राज्यभर के मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी। पाक सीमा से सटे बाडमेर और जैसलमेर जिलों में चुनाव टीमों को मंगलवार को ही रवाना कर दिया गया। विधानसभा चुनाव के लिए राज्यभर में कुल 42 हजार 212 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी जयपुर सहित गुर्जर बाहुल्य दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर और बूंदी जिलों को चुनाव की दृष्टि से संवेदनशील जोन माना गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद जुत्शी ने बताया कि सारी तैयारियां कर ली गई हैं।