Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान में 60 फीसदी मतदान

कई जगह कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

हमें फॉलो करें राजस्थान में 60 फीसदी मतदान
जयपुर (वार्ता/वेबदुनिया न्यूज) , गुरुवार, 4 दिसंबर 2008 (19:08 IST)
राजस्थान में दो सौ विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को हुए मतदान के दौरान छिटपुट घटनाओं के बीच करीब 60 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। चुनाव एवं पुलिस के अनुसार राज्य में कई जगह उम्मीदवारों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़पों की खबर है।

WD
सूत्रों ने बताया उदयपुर जिले के नाथद्वारा निर्वाचन क्षेत्र के नीडच गाँव में पार्टी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत होने से सात लोग घायल हुए, जिनमें से तीन को उदयपुर लाया गया है। इसी प्रकार करौली जिले में बालाघाट थाना क्षेत्र के याहेडा गाँव में एक व्यक्ति ने दूसरे पर गोली चलाई, जिससे वह मामूली घायल हो गया।

नागौर जिले के डेगाना विधानसभा क्षेत्र के सनलरी तथा नागौर विधानसभा सीट और भरतपुर जिले की डीग कुम्हेर निर्वाचन क्षेत्र के साबोरा में कार्यकर्ताओं की झड़पें होने की सूचना है।

इसके अलावा देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के कनवाड़ा गाँव में सहकारिता मंत्री नाथूसिंह गुर्जर की पत्नी की कार पर पथराव किया गया। दौसा एवं अलवर जिले में दो स्थानों पर दलितों ने मतदान से रोकने की शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत, राज्यपाल एसकेसिंह, उनकी पत्नी मंजूसिंह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रतिपक्ष के नेता हेमाराम चौधरी, प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष बीडी कल्ला सहित अन्य नेताओं ने भी उत्साह से वोट दिया।

पिछली बार भाजपा ने 200 मेे 120 सीटों पर कब्जा किया था, जबकि कांग्रेस को महज 56 सीटों पर संतोष करना पड़ा था।

झलकियाँ : चूरू जिले के सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के करडवाला गाँव में मतदान केन्द्र संख्या 118 के पीठासीन अधिकारी को मतदाताओं की शिकायत पर बदला गया।

टोंक जिले की निवाई विधानसभा क्षेत्र के दूसरी गाँव के मतदाताओं ने सड़क व बिजली की माँग को लेकर तथा कोटा जिले की सांगोद निर्वाचन क्षेत्र के रेलावद गाँव में मतदाताओं ने सड़क की माँग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया।

उदयपुर जिले के झालोद विधानसभा क्षेत्र के आडोल मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी अनिल कोठारी की आज सुबह सात बजे हृदयघात के कारण मौत हो गई।

राज्यपाल एसके सिंह को भी वोटिंग मशीन में आई खराबी के कारण करीब आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा तथा इससे वे काफी नाराज नजर आए।

राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने आज सुबह झालवाड़ में तोपखाना स्कूल में स्थापित मतदान केन्द्र पर अपना वोट डाला। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जोधपुर में महामंदिर मतदान केन्द्र पर मतदान किया।

नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के नीडच गाँव में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई झड़प में सात लोग घायल हुए। इनमें से तीन को गंभीर हालत में उदयपुर रैफर किया गया हैं।

राज्य में पहली बार मतदान के दौरान पोलिंग बूथ और अन्य स्थानों पर चौकसी करने के लिए क्विक रिस्पांस मोबाइल टीमों को तैनात किया गया है। मतदान के मद्देनजर राजस्थान से लगी अन्य राज्यों की सीमाओं को पूरी तरह से कर दिया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi