राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित के विभिन्न जिलों में विधानसभा चुनाव के लिए उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम में खराबी से मतदान प्रक्रिया प्रभावित हुई।
निर्वाचन विभाग के सूत्रों के अनुसार जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, सीकर, भरतपुर, झालावाड़, सवाई माधोपुर इत्यादि कई जिलों से ईवीएम में खराबी की सूचनाएँ प्राप्त हुई हैं। सुचार मतदान के लिए तत्काल ईवीएम की वैकल्पिक व्यवस्था की गई।
ईवीएम में आई खराबी के कारण राज्यपाल एसके सिंह और उनकी पत्नी श्रीमती मंजू सिंह को भी मतदान के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ी।
राजभवन सूत्रों के अनुसार राज्यपाल और उनकी पत्नी सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के हवा सड़क स्थित यश विद्या मंदिर मतदान केन्द्र पर सुबह पहले मतदाता के रूप में वोट डालने पहुँचे, लेकिन मशीन में खराबी से उन्हें नई मशीन लगाने तक इंतजार करना पड़ा।