भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी कहते हैं कि सत्ता में वापसी के बाद हमारे लिए सबसे जरुरी होगा कि हम उन कामों को गति दें जो कि इन पांच सालों में पूरे नहीं हो सके। कई सारी योजनाएं अधूरी पड़ी हैं वे कहते हैं कि प्रदेश में औद्योगिकीकरण को गति देना, बिजली के उत्पादन को बढ़ाना, पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की समस्या का स्थाई समाधान करना, रोजगार के अवसर बढ़ाना विशेषकर गांवों में रोजगार के अवसरों का सृजन कर वहां से शहरों की ओर पलायन रोकना प्रमुख चुनौतियां रहेंगी। (नईदुनिया)