Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केवल वोट बैंक की राजनीति करती है कांग्रेस-नरेन्‍द्र मोदी

हमें फॉलो करें केवल वोट बैंक की राजनीति करती है कांग्रेस-नरेन्‍द्र मोदी
पोकरण (जैसलमेर) , शुक्रवार, 29 नवंबर 2013 (15:37 IST)
FILE
पोकरण (जैसलमेर)। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने केंद्र सरकार पर पाकिस्तान से डरने, सैनिकों के मकान हड़पने तथा लोगों को बांटकर राज करने की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस देश की रक्षा, रोजगार, विकास और शिक्षा नहीं दिला सकती है।

मोदी शुक्रवार को यहां भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति के चलते लोगों के बीच झगड़े करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है लेकिन हम देश को लूटने नहीं देंगे।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी कहते थे कि दिल्ली से भेजे गए 1 रुपए में से मात्र 15 पैसे ही गरीब तक पहुंचते थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि देश को स्वाधीनता दिलाने के साथ ही इस पार्टी का काम पूरा हो गया है और अब इसे समाप्त देना चाहिए अत: कांग्रेस को नेस्तनाबूद करना ही बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर सीमा पर रक्षा करने वाले सैनिकों के सिर काटकर ले जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को जयपुर में बिरयानी परोसकर कांग्रेस ने सीमा प्रहरियों का अपमान किया है। केंद्र सरकार पाकिस्तान से डरती है इसलिए सैनिकों का सिर काटने के बाद भी पाकिस्तान का नाम नहीं लेती तथा इस मुद्दे पर सेना को भी सफाई देनी पड़ी।

गुजरात में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि अल्पसंख्यक बहुल कच्छ और भरुच जिले में 12 साल पहले आए भूकंप में सब कुछ तबाह हो गया था लेकिन दोनों ही जिले देश में विकास में आगे हैं। इसी तरह पतंग व्यवसाय से जुड़े मुसलमान समुदाय के लोग भी खूब पैसा कमा रहे हैं।

राजस्थान की चर्चा करते हुए आपने कहा कि गहलोत सरकार ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन यहां के नौजवानों को अपने बूढ़े मां-बाप को छोड़कर रोजगार के लिए सूरत जाना पड़ता है।

मोदी ने आरोप लगाया कि सीमावर्ती क्षेत्र में भूमिहीनों को कृषि भूमि आबंटित करने के लिए एक लाख फॉर्म भरवाए गए थे लेकिन जमीन मिलना तो दूर फाइलें ही गुम हो गईं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में फाइलें राजस्थान ही नहीं, दिल्ली में भी गुम होती है अत: इस बार सरकार ही गुम हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा के सत्ता में आने के बाद 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनेगी और देश तेजी से विकास करेगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi