नकली दवाइयां जहर नहीं तो और क्या हैं-वसुंधरा
अजमेर , रविवार, 24 नवंबर 2013 (10:08 IST)
अजमेर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री और कांग्रेस से सवाल किया कि वे बताएं कि जोधपुर में फंगसयुक्त घटिया ग्लूकोज चढ़ाने से 30 प्रसूताओं की मौत हो गई, ऐसी दवा जहर नहीं तो और क्या है?राजे ने रविवार को अराई में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों में नकली और अवधि पार की दवाइयां बांटी जा रही हैं, वे जहर नहीं तो और क्या हैं?उन्होंने कहा कि मुफ्त दवा योजना के नाम पर पूरे प्रदेश में घटिया दवाओं की आपूर्ति हो रही है, क्योंकि इस योजना से कांग्रेस सरकार को जमकर भ्रष्टाचार करने का मौका मिला है। सरकार अपनी जेबें भरकर राजस्थान की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजस्थान देश में 15वें स्थान पर आ पहुंचा है।वसुंधरा ने कहा कि हम कांग्रेस की तरह झूठे वादे करने में यकीन नहीं रखते। हम यदि वादे करते हैं तो उन्हें पूरा करते हैं। हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं। कांग्रेस की तरह यदि हमें 53 साल शासन के लिए मिले होते तो हम राजस्थान को चमन बना देते। (भाषा)