Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीकानेर के करणीसिंह स्टेडियम में गरजेंगे मोदी

मुकेश बिवाल, जयपुर से

Advertiesment
हमें फॉलो करें बीकानेर के करणीसिंह स्टेडियम में गरजेंगे मोदी
, रविवार, 24 नवंबर 2013 (15:59 IST)
FILE
बीकानेर के करणीसिंह स्टेडियम में कभी पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की आवाज गूंजी थी, अब लंबे अंतराल के बाद इसी स्थान पर 25 नवंबर को नरेन्द्र मोदी गरजेंगे। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी देशभर में लगातार रैलियां कर रहे हैं। सभाओं में उमड़ती भीड़ ने उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा दिया है।

यहां सभा की तैयारियों में जुटे भाजपा नेताओं का दावा है कि इस सभा में बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से लाखों लोगों की भीड़ मोदी को सुनने उमड़ेगी। विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नन्दकिशोर सोलंकी बताते हैं कि चाहे नरेन्द्र मोदी सभा में लेट आएं, लेकिन जहां-जहां भी वे जा रहे हैं वहां घंटों तक इंतजार कर रही जनता उनके देरी से पहुंचने की 'माफी' मांगने पर भी उन्हें सुनने को तैयार रहती है और उनसे बिलकुल भी नाराज नहीं होती।

webdunia
KANAK MEDIA
भव्य मंच, अलग से दो मंच और... आमसभा को लेकर करणी सिंह स्टेडियम में भव्य मंच की तैयारी की जा रही है। मुख्य मंच पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी सहित अनेक प्रमुख नेता के मौजूद रहने की जानकारी मिली है।

इसके पास ही दो विशेष मंच भी बनाए जाने की जानकारी अभी पुख्ता नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि जो दो मंच अलग से बन रहे हैं उनमें एक मंच पर स्वागत से जुड़े लोग बैठेंगे और दूसरे मंच पर पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों को बैठने की जगह दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार सभा में बैठने के लिए मैदान को ब्लॉक में बांटा जाएगा और हर ब्लॉक में सुरक्षाकर्मियों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को तैनात किया जाएगा। पार्टी नेताओं ने जिला व पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि सभा में आने वालों को सुरक्षा के नाम पर रोका न जाए।

webdunia
KANAK MEDIA
नमो बीकानेर भाजपा के लिए 'संजीवनी' : पिछले दिनों टिकट वितरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में विरोध के सुर दिखाई दे रहे थे, लेकिन अब जब नरेन्द्र मोदी सोमवार को बीकानेर आ रहे हैं तो उनका जोश-ओ-जुनून सातवें आसमान पर है।

पार्टी की वर्तमान इकाई तो नहीं है, लेकिन राजे ने पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नन्दकिशोर सोलंकी तथा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी भवानीशंकर आचार्य को बनाया हुआ है, जिनके नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता बिना कार्यकारिणी के ही शानदार काम कर रहे हैं और नरेन्द्र मोदी की भीड़ में जुटाने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं।

वे न केवल पीले चावल बांट रहे हैं बल्कि हर गली-घर, मोहल्ले में पहुंचकर मोदी की सभा के लिए आमंत्रण देते दिखाई दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि नरेन्द्र मोदी को लेकर 'संजीवनी' जैसा काम बीकानेर भाजपा में हुआ है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi