Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भगोड़ों को बूथ पर ही दबोचेगी पुलिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें भगोड़ों को बूथ पर ही दबोचेगी पुलिस
, शनिवार, 23 नवंबर 2013 (23:27 IST)
FILE
बीकानेर। अपराध करने के बाद अब तक पुलिस की पकड़ से दूर चल रहे भगोड़े और संगीन अपराधों में लिप्त फरार इनामी आरोपितों को दबोचने के लिए पुलिस ने अनूठा तरीका निकाला है।

ऐसे अपराधियों को अब विधानसभा चुनाव में पकड़ा जाएगा और वो भी बूथ पर। ये अपराधी बूथ पर वोट डालने आएंगे तब पुलिस इन्हें दबोच लेगी। पुलिस व प्रशासन मतदाता सूचियों में इनके नाम के आगे भगोड़ा शब्द लिखवाने की तैयारी कर रहा है, ताकि इनके बूथ पर आते ही पुलिसकर्मी इन्हें आसानी से पहचान सकें।

इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाधिकारियों को अपने थाना क्षेत्र के भगोड़े आरोपितों की सूची संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को भिजवाने तथा जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी रिटर्निंग अधिकारियों को थानाधिकारियों से सूची मिलते ही मतदाता सूची में आरोपितों के नाम के आगे वारंटी या भगोड़ा लिखवाने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस भगोड़ों की तलाश में काफी समय से दबिश दे रही है। मगर अभी भी काफी भगोड़े पकड़ से बाहर हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi