Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी बोले, चोरी की बाइक पर घूमे 'शहजादे'

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोदी बोले, चोरी की बाइक पर घूमे 'शहजादे'
खेतड़ी (राजस्थान) , सोमवार, 25 नवंबर 2013 (16:10 IST)
FILE
खेतड़ी (राजस्थान)। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना सोमवार को कहा कि शहजादे को अपनी ही पार्टी की राजस्थान सरकार पर विश्वास नहीं होने के कारण सरकार को सूचना दिए बगैर वह गोपालगढ़ (भरतपुर) में चोरी की मोटरसाइकल पर हिस्ट्रीशीटर (अपराधी) के साथ घूमे।

उन्होंने लोगों से कहा कि जिस सरकार पर उनकी पार्टी को विश्वास नहीं है ऐसी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकें। मोदी सोमवार को स्वामी विवेकानंद की कर्मभूमि खेतड़ी में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने राजस्थान सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय, राजस्थान उच्च न्यायालय और राजस्थान की राज्यपाल ने राज्य सरकार के कामकाज को लेकर समय-समय पर प्रतिकूल टिप्पणियां की हैं, उनकी पार्टी को भी अपनी सरकार पर विश्वास नहीं है।

उन्होंने कहा कि खुद शहजादे को भी अपनी पार्टी की सरकार पर विश्वास नहीं होने के कारण ही वे मुख्यमंत्री की कार में नहीं बैठे और गोपालगढ़ आकर चोरी की मोटरसाइकल पर अपराधी के साथ घूमे।

उन्होंने जनता से जानना चाहा कि जिस सरकार पर किसी ने भरोसा नहीं किया, क्या उस सरकार पर वे भरोसा करेंगे? उन्होंने जनता से आने वाले चुनाव में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गुजरात के मॉडल को खराब बताने पर पलटवार करते हुए मोदी ने कहा कि जिस राज्य में सीमा पर अपनी जान देने वाले शहीदों का सम्मान नहीं हो, शहीदों की माताओं का सम्मान न हो, जो सीमाओं की सुरक्षा करने वाले सीमा सुरक्षा ल के जवानों की पानी की समस्या का समाधान नहीं कर सके, उनका ऐसा मॉडल उनको ही मुबारक हो। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi