Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईवीएम खराब, देर से शुरू हुआ मतदान

Advertiesment
हमें फॉलो करें ईवीएम खराब, देर से शुरू हुआ मतदान
अजमेर , रविवार, 1 दिसंबर 2013 (11:58 IST)
FILE
अजमेर। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए धीमी गति से शुरू हुआ मतदान धीरे-धीरे बढ़ रहा है लेकिन ईवीएम मशीनों के खराब होने के कारण कई जगह मतदान प्रभावित होने की भी सूचना है।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले के केकड़ी, किशनगढ़, अजमेर उत्तर सहित 9 बूथों पर मशीनें खराब होने की जानकारी मिलते ही तत्काल मशीनों को बदला गया है। हल्की सर्दी के साथ शुरू हुए मतदान के पहले 2 घंटे में 10 से 12 प्रतिशत मत मतदान होने की सूचना है।

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मॉडल स्कूल में मतदान प्रारंभ होने के आधे घंटे में ही मशीन खराब होने से लगभग 40 मिनट मतदान बाधित रहा। इसी तरह केकड़ी और किशनगढ़ में भी मशीन खराब होने से मतदान के बाधित होने की जानकारी मिली है।

हालांकि खराब मशीनों को बदलने के बाद मतदान पुन: शुरू हो गया। इस दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें भी लग गईं। भाजपा के चुनाव प्रचार के सदस्य और सांसद भूपेन्द्र यादव ने कुंदन नगर के मतदान केंद्र में सपत्नीक मतदान किया।

बाड़मेर से प्राप्त समाचार के अनुसार बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के गांधी चौक और बालिका विद्यालय में वोटिंग मशीनें खराब होने से कुछ देर तक मतदान रुका रहा। बाद में तकनीकी खराबी की वजह से मशीनों को बदला गया तथा मतदान शुरू हुआ।

शहरी क्षेत्र के गांधी चौक और बालिका विद्यालय में ईवीएम की खराबी से मतदान में देर हुई। रायसिंह नगर में भी ईवीएम खराब होने के कारण देर से मतदान शुरू हुआ। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi