Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस वादा तोड़ती है, आप नाता तोड़ो-नरेन्द्र मोदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें कांग्रेस वादा तोड़ती है, आप नाता तोड़ो-नरेन्द्र मोदी
बीकानेर (कनक मीडिया)। गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बीकानेर में कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 100 दिन में महंगाई घटाने का वादा किया था, लेकिन महंगाई और बढ़ गई।

KANAK MEDIA


मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आपसे किया वादा तोड़ा है, आप उससे नाता तोड़ लो। इस देश की जनता वादा तोड़ने वाले को तो एक बार माफ भी कर देती पर कांग्रेस ने तो देश के साथ धोखा किया है। धोखा करने वालों को कभी माफ नहीं किया जाना चाहिए।

यहां डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि इस चुनाव में 'कमल का बटन इतना दबाओ कि उनको सजा मिल जाए' ताकि वे फिर धोखाधड़ी नहीं कर पाएं। मोदी ने कांग्रेस के बड़े नेताओं के बारे में कहा कि ये नेता जब भी राजस्थान आए, इन्होंने वोट भी मांगे। पर क्या इन लोगों ने अपने महंगाई पर कोई बात की? क्या अपने काम का हिसाब दिया? जनता तो हिसाब मांगती है।

और क्या बोले नरेन्द्र मोदी... पढ़ें अगले पेज पर...




उन्होंने कहा कि स्टेडियम में विशाल दृश्य देखकर लगता है कि बीकानेर में उन्हें बेहद प्यार और सम्मान दिया है। इससे यह जाहिर हो रहा है कि हवा का रुख किस ओर है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि युवा कभी भगवान को याद नहीं करते और कभी दर्शन करने नहीं जाते, लेकिन परीक्षा के समय दर्शन भी करते हैं और भगवान को याद भी करते हैं। ठीक उसी तरह कांग्रेस गरीबों का ध्यान कभी नहीं रखती और जब चुनाव (चुनावी परीक्षा) आते हैं तो कांग्रेस के नेता गरीबों की पूजा में लग जाते हैं, गरीबों की माला फेरते हैं 'गरीब, गरीब, गरीब...'।

मोदी ने कांग्रेस को आडे हाथों लेते हुए पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मैडम सोनिया व राहुल गांधी को शहजादे नाम से संबो‍धन से कहा कि उस दिन से लेकर आज तक ये एक ही भाषण करते रहे हैं, लेकिन किया कुछ भी नहीं। वोट पाने के लिए गरीब को याद करना कांग्रेस नेताओं का फैशन है। हम पीड़ित को देखकर परेशान हो जाते हैं, बेचैन हो जाते हैं और कांग्रेस मजा आता है और कोई परेशानी नहीं होती।

मोदी को याद आए बीकानेर के रसगुल्ले... आगे पढ़ें





भुजिया, रसगुल्ला वाला शहर है बीकानेर : नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में बीकानेर के विश्वविख्यात रसगुल्ले, भुजिया, पापड़ का जिक्र भी किया और कहा कि बीकानेर के प्यार की चहुंओर चर्चा है और बीकानेर ने उन्हें प्यार और काफी सम्मान दिया है जिसके वे शुक्रगुजार है।

दिल्ली और राजस्थान में परिवर्तन चाहिए : मोदी ने यह भी कहा कि भारत देश की राजधानी दिल्ली में परिवर्तन करना है और राजस्थान में भी परिवर्तन की जरूरत है। सोच समझकर फैसला लेना चाहिए।

भाषण में करणीमाता का जिक्र : मोदी ने डा. करणी सिंह स्टेडियम में अपने भाषण में बीकानेर के देशनोक स्थित करणी माता का जिक्र भी किया और कहा कि यहां के लोग करणी माता को याद करते हैं। ईष्टदेवता को मानते हैं ताकि वह रक्षा करती रहें


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi