झुंझुनु में कांग्रेस प्रत्याशी के सामने कड़ा मुकाबला
झुंझुनु , सोमवार, 25 नवंबर 2013 (17:39 IST)
झुंझुनु। राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख चंद्रभान को मंडावा विधानसभा सीट में जीत के लिए दिलचस्प एवं कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ सकता है और यह राज्य की संभवत: एक ऐसी सीट होगी जिसके परिणाम का सभी को बेसब्री से इंतजार होगा।वर्तमान विधायक रीता चौधरी की मौजूदगी और अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ जाट समुदाय के आक्रोश ने चंद्रभान की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। पीसीसी अध्यक्ष को टिकट देने के लिए रीता को नजरअंदाज किए जाने से वे बागी हो गई हैं।इस बार चुनाव में चंद्रभान के लिए लगभग 'करो या मरो' की स्थिति है। इस बार चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के भविष्य को लेकर अनिश्चितता है। उन्हें 2003 और 2008 के चुनावी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था और वह कांग्रेस के उन कुछेक नेताओं में से हैं जिन्हें दो बार लगातार चुनाव हारने के बाद पार्टी उम्मीदवार नहीं बनाए जाने संबंधी राहुल गांधी के सूत्र का उल्लंघन करके टिकट दिया गया है।भाजपा ने इस सीट पर एक मुस्लिम उम्मीदवार सलीम तनवर को उतारकर चंद्रभान की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं। तनवर ने पिछली बार बसपा के टिकट से चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे। तनवर मुस्लिमों में कांग्रेस के पारंपरिक वोट बैंक को काट सकते हैं। (भाषा)