बीकानेर में 'नमोनिया', आज गरजेंगे मोदी
मुकेश बिवाल, बीकानेर से
नरेन्द्र के लिए 'न’ और मोदी के लिए 'मो' से ख्याति पाने वाले 'नमो' के बीकानेर आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि शहर के कई वाशिन्दे भी उत्साहित हैं। मोदी के सभा के लिए लोग चाहे चाय की पट्टी हो या बड़ा बाजार, कोटगेट हो या सट्टा बाजार जहां देखो वहां लोग नमो चाय की चुस्की लेते दिख रहे हैं और चर्चा कर रहे हैं।
सोमवार दोपहर बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी बीकानेर के डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में गरजेंगे। वे बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा. गोपाल जोशी, पूर्व विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सिद्धीकुमारी के समर्थन में वोट मांगेंगे। पश्चिम और पूर्व की सीट हालांकि भाजपा की शहर इकाई द्वारा विरोध करने के बावजूद पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने दोनों विधायकों को एक बार फिर मैदान में उतारा है।वैसे देखा जाए तो बीकानेर विधानसभा क्षेत्र की सात सीटों में से 4 सीटों पर भाजपा का कब्जा है, दो सीटों पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय विधायक है। इनमें देखा जाए तो भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य गोपाल गेहलोत कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर पूर्व विधानसभा सीट में कंग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तो शहर भाजपा के अध्यक्ष शशिकांत शर्मा वर्तमान में कांग्रेस में जा चुके हैं।दिलचस्प बात यह है कि भाजपा ने कोशिश की है कि इस बार सात विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा का ही कब्जा रहे और नरेन्द्र मोदी के नाम पर ये सीटें हर हाल में आएं और पार्टी को मजबूती मिले। हालांकि दोनों विधायकों के समर्थकों ने अपने-अपने स्तर पर जमकर प्रचार-प्रसार किया है और उत्साहित भी हैं, लेकिन वे कह रहे हैं कि नरेन्द्र मोदी की सभा के बाद 'हवा' बिल्कुल बदलने से इनकार नहीं किया जा सकता है। मोदी को लेकर भाजपा के पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नन्दकिशोर सोलंकी ने कहा कि उनकी पार्टी में किसी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है और पार्टी आराम से सीटें जीतेंगी।
कहां किसका कब्जा है...
विधानसभा क्षेत्र पार्टी विधायक,
बीकानेर पश्चिम भाजपा डा. गोपाल जोशी,
बीकानेर पूर्व भाजपा सिद्धीकुमारी,
श्रीकोलायत भाजपा देवीसिंह भाटी,
खाजूवाला भाजपा डॉ. विश्वनाथ मेघवाल,
लूनकरनसर कांगे्रस वीरेन्द्र बेनीवाल,
श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस मंगलाराम गोदारा,
नोखा निर्दलीय कन्हैयालाल झंवर
मोदी मेनिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की उपज : दूसरी ओर एनआईसीसी महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने मोदी की सभा से एक दिन पहले कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने काम के दम पर चुनाव लड़ रही है।