Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीकानेर में विधायक पुत्र पर हमला

Advertiesment
हमें फॉलो करें बीकानेर में विधायक पुत्र पर हमला
बीकानेर , बुधवार, 27 नवंबर 2013 (14:46 IST)
FILE
बीकानेर। राजस्थान मे बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात नोखा के मौजूदा विधायक कन्हैयालाल झंवर के पुत्र पर हमला करके उसके दो मोबाइल फोन लूटने और गोलियां चलाने का मामला थाने में दर्ज कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नारायण झंवर ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने चालक के साथ वाहन से जैसलसर जा रहे थे कि बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे रामचंद्र विशनोई और प्रेम पूनिया ने अपने सात आठ साथियों के साथ मियांसर मार्ग पर उनके आगे अपना वाहन लगाकर उन्हें रोक लिया और मारपीट करके दो मोबाइल छीन लिए।


थाने में दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि उन्होंने पिस्तौल निकालकर हवा में दो गोलियां चलाई और धमकाया। पुलिस ने रामचंद्र विशनोई और प्रेम पूनिया सहित अन्य अपराधियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 382, 336, 143 और 27-3 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि नारायण झंवर के पिता कन्हैयालाल झंवर नोखा के विधायक हैं और वह इस चुनाव में भी निर्दलीय खडे हुए हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi