Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाजपा पार्षद और कांग्रेस नेता भिड़े

हमें फॉलो करें भाजपा पार्षद और कांग्रेस नेता भिड़े
, सोमवार, 2 दिसंबर 2013 (17:53 IST)
KANAK MEDIA
बीकानेर। गोपेश्वर बस्ती में मतदान के दिन भाजपा प्रत्याशी के एजेंटों पर हमलेबाजी की घटना को लेकर सोमवार सुबह गंगाशहर थाने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भाजपा पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य के बीच हाथापाई की नौबत आ गई इस दौरान पुलिस ने बीच-बचावकर माहौल शांत कराया।

घटना की खबर मिलने के बाद कांग्रेस और भाजपा के कई नेता गंगाशहर थाने पहुंच गए और दोनेां पक्षों के बीच टकराहट की इत्तला मिलने पर एएसपी (शहर) राजेन्द्र सिंह चारण तथा सीओ सदर प्रेमदान चारण भी जाब्ता लेकर पहुंच गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मतदान के दिन गोपेश्वर बस्ती की राजकीय स्कूल के एक चुनावी बूथ पर फर्जी मतदान की बात को लेकर कांग्रेस समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी के एजेंट सुशील जीनगर पर लाठियों और सरियों से कातिलाना हमला कर दिया और बीच-बचाव करने आए दो भाजपा कार्यकर्ताओं मनोज और खुशाल को भी पीट डाला। इस घटना के संबंध में रविवार की रात गंगाशहर थाना पुलिस ने आरोपी कांग्रेस समर्थकों के खिलाफ कातिलाना हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया।

webdunia
KANAK MEDIA
जानकारी के अनुसार कातिलाना हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज सुबह भाजपा प्रत्याशी गोपाल जोशी और भाजपा पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य सहित शहर भाजपा के कई नेता गंगाशहर थाने पहुंच गए। डॉ. जोशी ने आरोप लगाया कि इस दौरान कांग्रेस नेता जर्नादल कल्ला भी अपने कुछ समर्थकों के साथ गंगाशहर थाने पहुंच गए मामले की जांच किए बिना ही आरोपियों की गिरफ्तारी का विरोध शुरू कर दिया तभी उनके साथ पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य की बोलचाल हो गई।

मामला यहां तक पहुंच गया कि दोनों एक-दूसरे से हाथापाई पर उतारू हो गए, इससे थाने में माहौल संवेदनशील हो गया और पुलिस ने पार्षद अरविन्द आचार्य को थाने से बाहर निकाल दिया। इससे भाजपा कार्यकताओं में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने थाने के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस घटना की खबर मिलने के बाद गंगाशहर थाने के बाहर भाजपा कार्यकताओं का जमावड़ा हो गया और उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी।

इस घटना से पुलिस के रवैये से गुस्साए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता जिला पुलिस मुख्यालय पहुंच गए और वहां धरना देकर बैठ गए। भाजपा प्रत्याशी गोपाल जोशी ने कहा कि जब तक मारपीट के आरोपियों को हिरासत में नहीं लिया जाएगा उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi