मंडावा तय करेगा चन्द्रभान का राजनीतिक भविष्य
झुंझुनूं , गुरुवार, 28 नवंबर 2013 (09:07 IST)
झुंझुनूं। राजस्थान में सर्वाधिक चर्चित झुंझुनूं जिले की मंडावा सीट पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ.चंद्रभान के खड़े होने के साथ ही कांग्रेस की बागी मौजूदा विधायक रीटा चौधरी के डटे रहने से पार्टी और शेखावटी के खांटी नेता केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। ओला ने कांग्रेस आला कमान को जीत की गारंटी देकर डॉ. चंद्रभान को मंडावा से टिकट दिलवाया था, लेकिन ओला के बीमार हो कर दिल्ली में अस्पताल में भर्ती हो जाने से डॉ. चन्द्रभान की चिंता बढ़ गई है। अपनी टिकट कटने से क्षुब्ध होकर कांग्रेस से बगावत कर मैदान में कूदी सुश्री चौधरी डॉ. चंद्रभान की राह में बड़ी चुनौती दिखाई दे रही है। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों में नाम होने के बावजूद डॉ.चन्द्रभान गत दस दिन से अपना क्षेत्र छोड़ कर अन्य कहीं प्रचार करने नहीं गए हैं।डॉ. चंद्रभान अपने चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र के मतदाताओं को कहते हैं कि आपके गांव का बेटा 23 साल बाद घर लौटा है। वहीं चौधरी भी पिता की विरासत की दुहाई देने के साथ ही टिकट कटवाने में श्री ओला और डॉ .चंद्रभान का जिक्र कर सहानुभूति बटोरने की कोशिश में लगी हैं। (वार्ता)