मिलिए नरेन्द्र मोदी के डुप्लीकेट से...
मुकेश बिवाल
, शुक्रवार, 29 नवंबर 2013 (16:12 IST)
जयपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान चार राज्यों में नरेन्द्र मोदी का जादू यूं लोगों के सिर चढ़कर खूब बोला, लेकिन यदि कहीं मोदी का डुप्लीकेट या यूं कहें की उनकी शक्ल से मिलता-जुलता चेहरा नजर आ जाए तो वह भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेता है।
...
और संयोग देखिए ये भी मोदी हैं। हाल ही में राजस्थान के पाली जिले से सोजत निवासी मदन भाई मोदी जब भाजपा के जयपुर स्थित कार्यालय के बाहर आए तो लोगों ने नरेन्द्र मोदी के समर्थन में नारे लगाए साथ ही उन्हें डुप्लीकेट नरेन्द्र भाई मोदी कहना शुरू कर दिया। इस सबसे मदन भाई भी काफी खुश हैं।
अगले पेज पर देखें... चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस विधायक की सफाई