Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मीणा वोटरों को लुभाने के प्रयास में राजकुमारी

हमें फॉलो करें मीणा वोटरों को लुभाने के प्रयास में राजकुमारी
सवाई माधोपुर (राजस्थान) , बुधवार, 27 नवंबर 2013 (17:08 IST)
FILE
सवाई माधोपुर (राजस्थान)। अपना पहला चुनाव लड़ रही सवाई माधोपुर की राजकुमारी और प्रभावशाली मीणा जाति के नेता के बीच चुनावी द्वंद्व से यह पिछड़ा विधानसभा क्षेत्र एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, वहीं भाजपा की उम्मीदवार वसुंधरा राजे दोस्त से विरोधी बने किरोड़ी लाल मीणा को अपने पाले में फिर से लाने को प्रयासरत हैं।

राजे ने जयपुर पैलेस की उत्तराधिकारी दीया कुमारी को चुनाव से कुछ दिनों पहले पार्टी में शामिल होने को मनाया ताकि वह मीणा नेताओं का मुकाबला कर सकें। इसी शाही घराने को सवाई माधोपुर को बसाने का श्रेय जाता है।

कभी राजे के कैबिनेट में महत्वपूर्ण मंत्रालय संभालने वाले किरोड़ी लाल मीणा को 2003 के विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा से निष्कासित कर दिया और फिर उन्होंने मीणा समुदाय को भाजपा के खिलाफ कर विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में पार्टी को हराने में मुख्य भूमिका निभाई।

समझा जाता है कि मीणा राज्य की आबादी के करीब दस फीसदी हैं और जाटों के बाद राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं।

कुमारी लोगों के साथ खुद को जोड़ने, उनके साथ खाना खाने, वोटरों खासकर महिलाओं से विस्तार से बात करने और जाति एवं धर्म से ऊपर उठकर अपनी बेटी को वोट देने की गुजारिश कर रही हैं।

विधानसभा का समीकरण राजपूत राजकुमारी के लिए उपयुक्त प्रतीत नहीं हो रहा है क्योंकि न तो मीणा और न ही मुस्लिम भाजपा के नैसर्गिक मतदाता हैं जिनकी आबादी 45 फीसदी से ज्यादा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi