मोदी बोले, कांग्रेस जहरीली पार्टी...
, रविवार, 24 नवंबर 2013 (14:42 IST)
बांसवाड़ा। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बांसवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा...
* पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना किया।* मेरी सरकार डॉट कॉम के अनुरंजन झा भी विश्वास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे। * कुमार विश्वास ने इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई।* हम हारें या जीतें, सच बोल रहे हैं।* हमें जो सदमा पहुंचा है उसकी कौन जिम्मेदारी लेगा।* 5 उम्मीदवारों के साक्षात्कार से छेड़खानी, 2 उम्मीद्वारों का स्टिंग नहीं दिखाया।* इस बात का गर्व कि आप नेता बेदाग, पर पीत पत्रकारिता का स्तर देखकर दुखी। * चुनाव आयोग ने 14 घंटे की फुटेज दी। * शनिवार दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग ने वीडियो फुटेज दिया। रातभर बैठकर सभी ने देखा। * स्टिंग ऑपरेशन फर्जी है।* हमें अपने नेताओं पर गर्व है।* स्टिंग में लगे आरोप गलत।* सीडी कांड के पीछे साजिश।modi wali khabar cms * आपने राजस्थान के लिए क्या किया। * 100 दिनों में महंगाई कम करने का वादा किया था, क्या किया। * शहजादे गरीबों की बात करते हैं, मीडिया के साथ गरीबों के यहां जाते हैं, उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं।* शहजादे के घर के पास भी एक झुग्गी है। * मैडम कहती हैं सत्ता जहर है। 60 सालों तक देश में शासन किसने किया। सबसे ज्यादा सत्ता का जहर किसने पीया। सत्ता का जहर सबसे ज्यादा किसने फैलाया। * झूठे वादे करने वालों को सजा देनी है। * खून का नहीं, आपसे पसीने का रिश्ता। * अटलजी ने उन पर ध्यान दिया और उनके लिए अलग विभाग बनवाया। * पिछले 60 सालों में कांग्रस ने आदिवासिवों पर ध्यान नहीं दिया।* सुनिश्चित कीजिए कि आपकी तपस्या नष्ट नहीं होगी। * मोदी ने सभा में आदिवासी समुदाय के योगदान को याद किया। * मामा बालेश्वर गरीबों के मसीहा थे।* मोदी ने सभा में आदिवासी समुदाय के योगदान को याद किया। * नरेन्द्र मंच पर पहुंचे। * मोदी की सभा के लिए लोगों में भारी उत्साह। * 1 दिसंबर को होगा राजस्थान में मतदान।* राजस्थान में आज मोदी की चार सभा।