Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान में चुनावी शोर थमा, मतदान 1 को

हमें फॉलो करें राजस्थान में चुनावी शोर थमा, मतदान 1 को
जयपुर , शुक्रवार, 29 नवंबर 2013 (18:40 IST)
KANAK MEDIA
जयपुर। राजस्थान की 14वीं विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। चुनाव प्रचार-प्रसार का शोर शुक्रवार सायं 5 बजे थम गया। राज्य के 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 1 दिसम्बर को प्रात: 8 से सांय 5 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से कराया जाएगा। शेष रही चूरु विधानसभा के लिए मतदान 13 दिसंबर को होना है। इसके साथ ही मतदानकर्मी भी अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना होना शुरू हो गए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने राज्य के मतदाताओं से अपील की हैं कि वे लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निर्भय होकर बिना किसी डर व दबाव के अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि अर्थात 29 नवंबर सायं 5 बजे से 1 दिसंबर शाम 5 बजे तक राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशियों द्वारा सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन अथवा इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

webdunia
KANAK MEDIA
संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय अथवा अन्य कोई मनोरंजन कार्यकम आयोजित कर चुनाव प्रचार पर भी प्रतिबंध रहेगा। प्रत्याशियों द्वारा घर-घर जाकर जनसंपर्क के माध्यम से अपना प्रचार किया जा सकता है।

जैन ने बताया कि इस अवधि के दौरान एसएमएस अथवा मोबाइल फोन के जरिए भी चुनाव प्रचार करना दंडनीय है। यदि चुनाव प्रचार बंद होने के बाद किसी प्रत्याषी की ओर से एसएमएस प्राप्त होता है, तो संदेश एवं उसे भेजने वाले के मोबाइल नंबर के साथ पुलिस के मोबाइल नंबर 08082000222 पर अग्रेषित करें ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद कोई भी राजनीतिक व्यक्ति जिस विधानसभा क्षेत्र का मतदाता नहीं है वहां रुक नहीं सकेगा। मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में दल अथवा अ5यर्थी का कार्यालय नहीं खोला जा सकेगा।

जैन ने कहा कि राज्य में दूर-दराज के क्षेत्रों में जाने वाले 8 हजार 749 मतदान दलों को मतदान कराने के लिए सभी आवश्यक निर्वाचन सामग्रियों के साथ शुक्रवार को गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गए। इसमें से 1704 दल जयपुर जिले के हैं। इसी प्रकार 833 दल अलवर जिले के, 856 बाड़मेर के, 843 बीकानेर के, 560 चित्तौड़गढ़ के, 723 गंगानगर, 699 हनुमानगढ़, जालौर 273, जैसलमेर 582, जोधपुर 960, सिरोही 189 तथा उदयपुर के 527 दल रवाना होंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार राज्य में मतदान के लिए 47 हजार 223 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन मतदान केंद्रों के माध्यम से राज्य के 4 करोड़ 8 लाख 29 हजार 328 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

इसमें 2 करोड़ 14 लाख 50 हजार 205 पुरुष मतदाता एवं 1 करोड़ 92 लाख 75 हजार 919 महिला मतदाता हैं, जबकि 33 अन्य मतदाता हैं। राज्य में कुल 1 लाख 3 हजार 171 सर्विस वोटर्स हैं, जिनमें 71 हजार 822 पुरुष एवं 31 हजार 349 सर्विस महिला मतदाता हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान के लिए मतदाता का नाम मतदाता सूची में होना पहली अनिवार्यता है। इसके पश्चात मतदाता को मतदान केंद्र पर अपनी पहचान स्थापित करानी होगी। राज्य में 99.72 प्रतिषत मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित किए जा चुके हैं।
webdunia
KANAK MEDIA


जैन ने कहा कि राज्य में पहली मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण भी घर-घर जाकर किया जा रहा है। जिन मतदाताओं के पास मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं हैं, वे अपनी पहचान मतदाता पर्ची के माध्यम से करा सकता है। मतदाता पर्ची की एक प्रति मतदान केंद्र पर भी उपलब्ध रहेगी।

50000 ईवीएम का इस्तेमाल : पूरे प्रदेश में 50000 ईवीएम का उपयोग किया जाएगा, वहीं जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों के लिए 4266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आज जयपुर जिले कि आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दल के सदस्य रवाना हो गए हैं। जयपुर जिले के कुल 4266 मतदान दल विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किए गए।

निर्वाचन अधिकारी टी. रविकांत के अनुसार शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्रकोटपुतली, विराटनगर, शाहपुरा, जमवारामगढ़, बस्सी, दूदू, चाकसू और फुलेरा के मतदान दल रवाना हो गए, वहीं 30 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र आदर्श नगर, मालवीय नगर, सांगानेर, बगरू, चौमू, झोटवाड़ा, आमेर, हवामहल, विद्याधरनगर, सिविल लाइंस और किशनपोल के मतदान दल रवाना होंगे। जमवारामगढ़ रोड स्थित जामिया तुल हिदाया मुस्लिम यूनिवर्सिटी वैशाली नगर स्थित चित्रकूट स्टेडियम तथा सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन शिक्षा समिति से होगी। (एजेंसी/वेबदुनिया)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi