Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान में मतदान रविवार को

2086 उम्मीदवारों का भविष्‍य दांव पर

हमें फॉलो करें राजस्थान में मतदान रविवार को
जयपुर , शनिवार, 30 नवंबर 2013 (15:51 IST)
FILE
जयपुर। राजस्थान विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए प्रदेश के 4 करोड़ 7 लाख से अधिक मतदाता रविवार को 2086 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान दलों की रवानगी का काम तेजी से शुरू हो गया है। मतदान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा।

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन के अनुसार 4 करोड़ से अधिक मतदाता 43,233 मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रदेश में केंद्रीय एवं राज्य सुरक्षा बलों के 1 लाख 19 हजार से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की 509 कंपनियां तैनात की गई हैं। पड़ोसी राज्यों से लगती सीमाएं सील कर दी गई हैं। प्रदेश के 10 हजार 733 मतदान केंद्र को अति संवेदनशील और संवेदनशील के रूप में चिह्नित कर इन मतदान केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

जैन के अनुसार मतदान शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा, लेकिन मतदान केंद्र पर 5 बजे तक पहुंचे मतदाताओं को मताधिकार का मौका दिया जाएगा, चाहे इसमें कितना भी समय लगे।

उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। जैन ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के कारण इस वर्ष गत विधानसभा चुनाव के मुकाबले 10 फीसद मतदान अधिक होने की उम्मीद है।

प्रदेश की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान रविवार को होगा और मतगणना 8 दिसंबर को होगी। चुरू विधानसभा सीट के लिए 13 दिसंबर को मतदान होगा, जहां बसपा उम्मीदवार की मृत्यु के कारण चुनाव कार्यक्रम फिर से घोषित किया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi