Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वसुंधरा ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

Advertiesment
हमें फॉलो करें वसुंधरा ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
जयपुर , मंगलवार, 10 दिसंबर 2013 (11:47 IST)
KANAK MEDIA
जयपुर। राजस्थान मे भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की नेता वसुंधरा राजे ने मंगलवार को यहां राजभवन में राज्यपाल मार्गरेट अल्वा से भेंट कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

श्रीमती राजे सुबह करीब सवा दस बजे राजभवन पहुंची। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष औंकारसिंह लखावत, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव और वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया तथा पार्टी के अन्य कद्दावर नेता राज्यपाल से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल मे शरीक थे।

उल्लेखनीय है कि श्रीमती राजे 13 दिसंबर को अमरूदों के बाग में पूर्वाह्न पौने बारह बजे आयोजित भव्य समारोह में शपथ ग्रहण करेंगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi