सचल मतदान केंद्रों पर कर सकेंगे मतदान
जैसलमेर , शुक्रवार, 29 नवंबर 2013 (12:45 IST)
जैसलमेर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को सुविधा देने एवं मतदान केंद्र की दूरी कम करने के लिए विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर 132 में 5 सचल मतदान केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति दी गई है।जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) एनएल मीना ने बताया कि 1 दिसंबर को मतदान के दिन सचल मतदान केंद्रों पर मतदान की समुचित व्यवस्था की गई है।उन्होंने यह भी बताया कि मतदान के दिन संबंधित मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में विधानसभा चुनाव प्रत्याशी, राजनीतिक दल एवं उनके कार्यकर्ता अपने बूथ नहीं लगा सकेंगे। (भाषा)