Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पार्टी से अलग होकर न तो कोई प्रदेश का नेता बना और न ही देश का : खन्ना

हमें फॉलो करें पार्टी से अलग होकर न तो कोई प्रदेश का नेता बना और न ही देश का : खन्ना
, सोमवार, 25 जून 2018 (22:09 IST)
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा है कि भाजपा से अलग होकर आज तक न कोई भी प्रदेश का नेता बन पाया है और न ही देश का नेता बना है।
 
 
भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी के पार्टी से त्यागपत्र देने पर उन्होंने कहा कि तिवाड़ी ने पार्टी छोड़ी है और उनका मामला पहले से ही अनुशासन समिति के समक्ष था। वे (तिवाड़ी) जो भी अपनी बात कहना चाहते थे वहां कहते, जो निर्णय पार्टी का होता उसे स्वीकार करते।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा बहुत बड़ा समुद्र है और पत्ता तथा फल तब ही फलता है, जब तक वह वृक्ष से जुड़ा रहे। उन्होंने अब पार्टी छोड़ी है तो मैं समझता हूं कि जिस तरह बाकी कोई भी नेता पार्टी छोड़कर नेता नहीं बन सका, उसी तरह तिवाड़ी भी देश और प्रदेश के नेता नहीं बन सकेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आपातकाल के खिलाफ लड़ने वालों का भाजपा के मुंबई कार्यक्रम में आभार प्रकट करेंगे मोदी