Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान में सरकार बनाने के लिए निर्दलीयों के संपर्क में है कांग्रेस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rajasthan assembly election
, बुधवार, 12 दिसंबर 2018 (01:25 IST)
जयपुर। राजस्थान में सरकार के गठन में समर्थन देने के लिए कुछ निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सम्पर्क में है। कांग्रेस के बागी इन उम्मीदवारों ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीते हैं।
 

पार्टी के एक नेता ने बताया कि खंडेला से निर्दलीय विधायक महादेव खंडेला, दूदू से बाबूलाल नागर (दोनों पूर्व मंत्री) कांति प्रसाद सहित अन्य लोग गहलोत के सम्पर्क में हैं।
 
राज्य में 199 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं, जो बहुमत के 100 के आंकड़े से एक सीट कम है। चुनाव जीतकर आए निर्दलीय उम्मीदवार कांग्रेस की सरकार के गठन में समर्थन करेंगे।
 
चुनाव में भाजपा ने 73, बसपा ने 6, माकपा ने 2 और छह अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। 12 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी चुनाव में जीत दर्ज की है जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live updates : मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 का परिणाम