Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विवादित वीडियो वायरल, वसुंधरा मोटी हो गई हैं, इन्हें आराम दो...

Advertiesment
हमें फॉलो करें विवादित वीडियो वायरल, वसुंधरा मोटी हो गई हैं, इन्हें आराम दो...
जयपुर , गुरुवार, 6 दिसंबर 2018 (19:25 IST)
जयपुर। जनता दल (यू) के पूर्व नेता शरद यादव ने राजस्थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। दअरसल, यादव ने यह टिप्पणी की एक सभा में की थी, लेकिन यह वीडियो अब मतदान कुछ समय पहले ही वायरल हुआ है। 
 
यादव ने राजस्थान में एक सभा में कहा था कि वसुंधरा को आराम दो, ये बहुत मोटी हो गई हैं। उन्होंने कहा कहा कि वह हमारे मध्यप्रदेश की बेटी हैं, लेकिन महलों में रहने वाली राजे, किसानों की पीड़ा नहीं समझतीं। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में सरकार शाम को 7 बजे के बाद काम नहीं करती। यादव ने यह बातें अलवर में भारत यादव के समर्थन में हो रही जनसभा में कहीं।

राजस्थान में मतदान से ठीक पहले शरद यादव का यह वीडियो वायरल हुआ। माना जा रहा है कि इससे राज्य में वसुंधरा के प्रति सहानुभूति हो सकती है और इसका उन्हें फायदा भी मिल सकता है। गौरतलब है कि राजस्थान में 7 दिसंबर को सुबह 7 बजे से वोट डाले जाएंगे। 
 
बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस वीडियो को वायरल करना शुरू कर दिया है और इसे वसुंधरा के खिलाफ निजी टिप्पणी बताकर फैलाया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शतक लगाने के बाद पुजारा ने कहा, टेस्ट में मेरी शीर्ष पांच पारियों में से एक