Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Jodhpur: ब्यूटीशियन की हत्या कर शव को छिपाने का आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jodhpur: ब्यूटीशियन की हत्या कर शव को छिपाने का आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 (11:17 IST)
Jodhpur Crime News: राजस्थान के जोधपुर में एक 'ब्यूटीशियन' (beautician) की कथित तौर पर हत्या (murder) करके शव के टुकड़े-टुकड़े कर गड्ढे में छिपाने के आरोपी को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि आरोपी गुलामुद्दीन फारुकी पिछले 9 दिनों से फरार था और उसे वी.पी. रोड पुलिस थाने के अधिकारियों और राजस्थान पुलिस के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया।ALSO READ: UP: वाराणसी में अपने ही परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या
 
आभूषणों को लेकर ब्यूटीशियन की हत्या कर दी : अधिकारी ने बताया कि आरोपी के दक्षिण मुंबई में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को जोधपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।ALSO READ: बरेली में 4 वर्ष की बच्‍ची की हत्या, ताई और तांत्रिक गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि 'ब्यूटीशियन' अनिता चौधरी (50) की हत्या गुलामुद्दीन ने अक्टूबर के आखिरी हफ्ते की थी और हत्या का मकसद सोने के उन आभूषणों को लूटना था, जो अनिता पहने हुए थी। आरोपी ने हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े करके उसे अपने घर के पास 10 फुट गहरे गड्ढे में छिपा दिया था।ALSO READ: Bengal : लड़की की दुष्‍कर्म के बाद हत्या, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर ली आरोपी की जान
 
यह घटना गत 28 अक्टूबर को सामने आई। पुलिस अधिकारी के अनुसार जांच के दौरान पता चला कि अनिता गुलामुद्दीन के घर गई थी और उसके बाद से ही लापता थी। गुलामुद्दीन की पत्नी से पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसके पति ने ही हत्या की है। पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने बताया कि अनिता की हत्या के बाद गुलामुद्दीन गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई आ गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विदेशी पूंजी की सतत निकासी से घरेलू बाजारों में गिरावट, Sensex 424 और Nifty 133 अंक फिसला