Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी का लक्ष्य भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना : गडकरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें nitin gadkari

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (22:22 IST)
Nitin Gadkari in Jaipur :  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी(Nitin Gadkari) ने जयपुर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का लक्ष्य भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। उनके इस संकल्प को साकार करने तथा भारत की अर्थव्यवस्था को 5,000 अरब डॉलर तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार कार्य कर रही है।ALSO READ: चुनौतियों से टकराने का नाम राजस्थान, राज्य का दिल भी बड़ा : मोदी
 
800 किमी की 9 परियोजनाओं की घोषणा : गडकरी मंगलवार को जेईसीसी में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत आयोजित 'इन्फ्रास्ट्रक्चर-एन इम्पोर्टेन्ट लिंक इन द सप्लाई चेन' सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए पानी, ऊर्जा, परिवहन और संचार मूलभूत आवश्यकताएं हैं। इन चारों क्षेत्रों को विकसित करने से देश-प्रदेश की प्रगति सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर गडकरी ने राजस्थान को कई सौगातें देते हुए 30 हजार करोड़ रुपए की लागत की 800 किमी की 9 परियोजनाओं की घोषणा की।ALSO READ: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में बोले मोदी, भारत का विकास हर क्षेत्र में नजर आता है
 
गडकरी ने कहा कि राजस्थान के आदिवासी जिलों से दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे के गुजरने से इन जिलों का तेजी से विकास होगा और इन क्षेत्रों की औद्योगिक क्षमता को खोलने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सड़क, रेलवे, हवाई अड्डे, सिंचाई परियोजना और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में हमारी डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से राज्य के बुनियादी ढांचे की तस्वीर बदल रही है।ALSO READ: सीएम भजनलाल शर्मा बोले, राइजिंग राजस्थान से पैदा होंगे रोजगार के अवसर
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बुनियादी सड़क तंत्र को विकसित करने में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का भी विशेष सहयोग है। प्रदेश के मरुस्थलीय क्षेत्र में 2 हजार किलोमीटर लंबाई के राजमार्गों का निर्माण तथा कई कस्बों और शहरों में बाईपास एवं रिंग रोड का निर्माण कर यातायात को सुगम बनाया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Sunil Pal kidnapping case : क्या है कॉमेडियन सुनील पाल किडनेपिंग की पूरी कहानी, वायरल ऑडियो से मची सनसनी