Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गंगानगर जिले के सीमावर्ती इलाके में मिला संदिग्ध ड्रोन, पुलिस जुटी जांच में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Drone

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 15 मई 2025 (15:02 IST)
जयपुर। गंगानगर जिले के अनूपगढ़ इलाके में भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan border) के पास गुरुवार सुबह एक संदिग्ध ड्रोन (drone) मिला। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व सीमा सुरक्षा बल (BSF) मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार सीमातर्वी गांव, गांव 12ए के एक खेत में सुबह करीब 9:45 बजे ग्रामीणों ने ड्रोननुमा चीज देखी तो तुरंत स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया।ALSO READ: Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video
 
अनूपगढ़ के थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बीएसएफ को सूचना दी। संदिग्ध ड्रोन 5 से 7 फुट लंबा था जिसका कैमरा मॉड्यूल टूटा हुआ और अलग था। जांगिड़ ने कहा कि संदिग्ध ड्रोन को जब्त कर लिया गया है। इलाके की खोजबीन की जा रही है। एहतियात के तौर पर बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि ड्रोन को फोरेंसिक और तकनीकी विश्लेषण के लिए भेजा जाएगा ताकि उसके बारे में पता लगाया जा सके।
 
रक्षा सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रणनीतिक महत्व को देखते हुए वहां ड्रोन नुमा चीज मिलना गंभीर है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि ड्रोन सीमा पार से भेजा गया था या फिर यह किसी सैन्य गतिविधि के दौरान भटक गया।ALSO READ: ceasefire voilation : पाकिस्तान सुधरने को नहीं तैयार, उधमपुर के एयरफोर्स स्टेशन, सांबा, कठुआ व अखनूर सेक्टर में ड्रोन अटैक, ब्लैकआउट

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बल पहले से ही 'अलर्ट' हैं। सीमा के पास ऐसी वस्तु की मौजूदगी चिंता का विषय है। बीएसएफ के जवान और पुलिस इलाके में सतर्कता बरत रहे हैं और तकनीकी मूल्यांकन के बाद ही ड्रोन के बारे में और अधिक जानकारी मिल सकेगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में बोले राहुल गांधी, निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू होने तक जारी रहेगी लड़ाई