आप अपने आपको दुनिया का सबसे अच्छा भाई मानते हैं लेकिन क्या आपकी बहन भी इस बात को स्वीकार करती है? आइए रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर हम परखें अपने पवित्र प्यार को? भाइयों के लिए यह प्रश्न तालिका दी जा रही है। आप एक कागज और पेंसिल लेकर बैठें। हर प्रश्न का आप ईमानदारी से जवाब दें और उसे कागज पर नोट कर लें। तालिका के अंत में हमारी दी गई अंक तालिका से अपने नंबर मिलाएं और अंत में उन्हें जोड़ कर हमारे निष्कर्ष को पढ़ें कि क्या वाकई में आप एक आदर्श भाई हैं?
1. आपकी बहन अक्सर आपकी अलमारी, टेबल और बैग आदि व्यवस्थित करती है। उसके इस व्यवहार को आप किस तरह देखते हैं:
a) उसे घर सजाने की आदत है।
b) मम्मी को प्रभावित करना चाहती है।
c) मुझ पर नजर रखने का तरीका है।
d) वो मेरा ख्याल रखती है।